गया: सीपीआइ के पूर्व सचिव स्वामी सहजानंद विचार मंच के राष्ट्रीय महासचिव त्रिवेणी शर्मा सुधाकर का निधन सोमवार को मगध मेडिकल अस्पताल में इलाज के दौरान हो गया. वह 88 वर्ष के थे.
त्रिवेणी शर्मा सुधाकर अरवल जिले के मङिायावां गांव के रहनेवाले थे. उनके निधन की खबर सुन कर वामपंथी खेमे के राजनीतिज्ञों व साहित्यकारों सहित गया के गण्यमान्य लोगों की भीड़ मिरचइया गली स्थित उनके आवास पर उमड़ पड़ी. पता चला है कि मंगलवार की सुबह उनके शव को पहले सीपीआइ कार्यालय ले जाया जायेगा, वहां से उनकी शवयात्र विष्णुपद स्थित श्मशान घाट के लिए निकलेगी.
सोमवार की शाम उनके आवास पर शोक व्यक्त करने पहुंचे नेताओं में पूर्व सांसद जलालुद्दीन अंसारी, सीपीआइ के राज्य सचिव सह मंडल सदस्य जानकारी पासवान, भाकपा के जिला सचिव अखिलेश कुमार, किसान नेता सीताराम शर्मा, एआइएसएफ के राज्याध्यक्ष परवेज आलम, अमृत प्रसाद, आशा प्रकाश, युवा नेता परवेज अशद, मो अतिया, उमेश शर्मा, निशांत कुमार, इबरारूद्दीन, राजदेव शर्मा आदि शामिल थे. उल्लेखनीय है कि स्व शर्मा गया जिला हिंदी साहित्य सम्मेलन से भी जुड़े थे. वह अखिल भारतीय किसान सभा के भी उपाध्यक्ष रहे. स्वतंत्रता आंदोलन में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. कई बार जेल भी गये, लेकिन स्वतंत्रता सेनानी का लाभ नहीं उठाया. साथ ही, उनके अंदर एक कवि व लेखक का भी भाव था.