19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाढ़ राहत पैकेज की जल्द होगी घोषणा, सीएम नीतीश बोले- केंद्र से मदद की मांग करेंगे

बाढ़ को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में बाढ़ राहत पैकेज की घोषणा की जायेगी. बुधवार को उन्होंने कटिहार और पूर्णिया जिले के बाढ़ग्रस्त इलाकों का दौरा किया और कटिहार के बरारी व पूर्णिया के रूपौली में राहत केंद्रों का जायजा भी लिया.

पटना. बाढ़ को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में बाढ़ राहत पैकेज की घोषणा की जायेगी. बुधवार को उन्होंने कटिहार और पूर्णिया जिले के बाढ़ग्रस्त इलाकों का दौरा किया और कटिहार के बरारी व पूर्णिया के रूपौली में राहत केंद्रों का जायजा भी लिया.

मुख्यमंत्री ने कहा कि बाढ़ से हुई क्षति के मामले में मदद के लिए हमलोग अपनी तरफ से केंद्र सरकार से मांग करते हैं. यह हमलोगों का प्रावधान है. उन्होंने कहा कि इस बार गंगा नदी का जल स्तर बढ़ा है.

उसी के चलते बहुत जगहों पर नुकसान हुआ है. उन्होंने कहा कि यह कोशिश रहती है कि बाढ़पीड़ितों में कहीं कोई छूट नहीं जाये. उन्होंने कहा कि बाढ़पीड़ित लोगों को रहने की व्यवस्था करने के साथ-साथ उनकी मदद की जा रही है.

फसल की जो क्षति हुई है या खेती में जो नुकसान हुआ है, उसके लिए भी काम करना है. मवेशियों के लिए भी हमलोग व्यवस्था कर रहे हैं. उनके रहने का भी इंतजाम किया गया है, चारे की व्यवस्था की गयी है.

दो जगहों पर आमलोगों से की बात

मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरे इलाके का हवाई सर्वेक्षण किया और वहां दो जगहों पर लोगों से मिलकर उनसे बात भी की है. वहां जो व्यवस्था की गयी है, उसे भी देखा, हम लोगों की बातों को सुनते हैं, उनकी समस्याओं का समाधान करते हैं. 2007 से ही हमलोगों ने सारी पॉलिसी बना दी है, उसको और बेहतर करते हुए हर किसी को सहायता करते हैं.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें