38.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के शेखपुरा में वर्चस्व को लेकर फायरिंग, दोनों कलाई काट साथ ले गये बदमाश

वर्चस्व को लेकर हुए विवाद ने देखते ही देखते खूनी संघर्ष का रूप धारण कर लिया. पटवन को लेकर शुरू हुए विवाद के बाद बदमाशों ने एक शख्स को गोली मार दी गई, जबकि दूसरे की दोनों कलाई को काट दिया और उसे अपने साथ लेकर चले गए.

शेखपुरा. शेखपुरा थाना क्षेत्र के कारे गांव में गुरुवार को हुए वर्चस्व को लेकर संघर्ष में जमकर फायरिंग हुई. इस दौरान एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के एक व्यक्ति की दोनों कलाई काट कर साथ लेकर चले गये. वर्चस्व को लेकर हुए विवाद ने देखते ही देखते खूनी संघर्ष का रूप धारण कर लिया. पटवन को लेकर शुरू हुए विवाद के बाद बदमाशों ने एक शख्स को गोली मार दी गई, जबकि दूसरे की दोनों कलाई को काट दिया और उसे अपने साथ लेकर चले गए.

पटवन को लेकर हुआ था विवाद

जानकारी के अनुसार कारे गांव निवासी बबलू कुमार गुरुवार को सुबह-सवेरे अपने घर से दूर खेत की पटवन कर रहा था, तभी बदमाशों ने हमला बोल दिया और गड़ासे से बबलू के दोनों हाथ की कलाई काट दी और कटी हुई कलाई को अपने साथ ले गए. इस दौरान आरोपियों ने श्यामलाल यादव पर गोली चला दी, जो उसकी पीठ में जा लगी. वारदात को अंजाम देकर बदमाश मौके से फरार हो गए.

Also Read: बिहार: भारत- नेपाल बॉर्डर से पाकिस्तानी महिला और बेटे की गिरफ्तारी, किशनगंज से कर रही थी प्रवेश, SSB ने दबोचा

छानबीन में जुटी पुलिस

स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार परिजनों और ग्रामीण ने मौके पर पहुंचकर दोनों को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया. दोनों को बेहतर इलाज के लिए डॉक्टरों ने दूसरे अस्पताल रेफर कर दिया है. एक का इलाज पावापुरी में चल रहा है, जबकि दूसरे का इलाज पटना में कराया जा रहा है. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची, पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है, हालांकि दोनों में से किसी पक्ष ने पुलिस में मामला दर्ज नहीं कराया है.

दो घटनाओं के पीछे पटवन विवाद

पुलिस की ओर से दी गयी जानकारी के अनुसार शेखपुरा थाने के कारे गांव में पुराने वर्चस्व को लेकर हुए विवाद में एक व्यक्ति को गोली मार दी और दूसरे पक्ष के एक युवक के दोनों हाथ की कलाई काट दी. दोनों को गंभीर अवस्था में इलाज के लिए क्रमशः पावापुरी और पटना रेफर किया गया है. दोनों घटना गुरुवार की सुबह हुई. शेखपुरा थाना के एसएचओ विनोद राम ने बताया गांव के किनारे से बहने वाली टाटी नदी से खेत का पटवन करने को लेकर यह विवाद हुआ.

आपसी वर्चस्व की लड़ाई में बह गया खून

विवाद की मुख्य वजह कारे गांव में वर्षों से चल रहे दो गुटों का आपसी वर्चस्व बताया जा रहा है. दोनों पक्षों में से किसी ने पुलिस में लिखित सूचना नहीं की है. जिस प्रौढ़ व्यक्ति को गोली लगी है उसकी पहचान श्यामलाल यादव (48) तथा जिसकी कलाई काटी गई है उसकी पहचान बबलू कुमार (18) के रूप में हुई है. गोली लगे प्रौढ़ को सदर अस्पताल से पावापुरी तथा कलाई कटी युवक को प्राइवेट नर्सिंग होम से पटना रेफर किया गया है. बताया गया बबलू कुमार गुरुवार की सुबह गांव से दूर खेत की पटवन कर रहा था, तभी बदमाशों ने वहां धाबा बोलकर गड़ासे से उसके दोनों हाथ की कलाई काट दी और कटी हुई कलाई भी अपने साथ ले गए. दूसरी तरफ श्यामलाल यादव को पीठ के दाएं हिस्से में गोली लगी है और यह गोली शरीर के भीतर फंसी हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें