37.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

भारत-नेपाल सीमा: बिहार में SSB जवानों ने कार को रोका तो जुट गए गांजा तस्कर, कमांडेंट को मार दी गोली

बिहार के अररिया में भारत-नेपाल सीमा पर गांजा तस्करी की सूचना पर जब एसएसबी के जवानों ने एक कार को रोका तो आसपास से तस्करों का जमावड़ा वहां लग गया. इस दौरान अचानक एक तस्कर ने कमांडेंट को गोली मार दी.

अररिया से मृगेंद्र मणि सिंह

Bihar News: अररिया के नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के भारत नेपाल सीमा से सटे घूरना थाना अंतर्गत घूरना फुलकाहा मार्ग में जटवारा गांव से पश्चिम सोमवार की सुबह करीब आठ बजे एसएसबी एवं गांजा तस्कर में झड़प हो गई. इस घटना में गोली चलने से एसएसबी कमांडेंट जख्मी हुए हैं. जबकि एक तस्कर भी घायल है. घटना के बाद एसएसबी कमांडेंट को आनन फानन में इलाज के लिए फारबिसगंज निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां स्थिति गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया तो वही घायल तस्कर को परिजनों के द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नरपतगंज में भर्ती कराया गया जहां इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया.

गांजा तस्करी की सूचना पर कार्रवाई

घटना के बाद से ही घटनास्थल पर फारबिसगंज डीएसपी शुभांक मिश्रा एसएसबी जवान व भारी संख्या में पुलिस बल कैम्प कर रहे हैं. समाचार लिखे जाने तक घूरना थाना में एसएसबी द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराया जा रहा था. जानकारी देते हुए एसएसबी के सहायक सेनानायक दीपक कुमार ने बताया कि 56 वीं की बटालियन के सेनानायक सुरेंद्र विक्रम रविवार रात्रि विश्राम के बाद डूमरबन्ना बीओपी से सुबह बथनाहा मुख्यालय के लिए निकले थे. इस दौरान इस दौरान किसी आदमी ने कमांडेंट के मोबाइल पर फोन किया कि घूरना से एक वेगनार वाहन पर नीचे में गांजा और ऊपर में चाइनीज सेव लोड करके नेपाल से भारत की ओर आ रहा था.

Undefined
भारत-नेपाल सीमा: बिहार में ssb जवानों ने कार को रोका तो जुट गए गांजा तस्कर, कमांडेंट को मार दी गोली 5
कार को रोका तो तस्करों ने घेरा, मारी गोली

इस दौरान एसएसबी के कमांडेंट ने वैगनार कार को रोका. जिसे रोकने पर वहां तस्करों का जमावड़ा हो गया. इसी दौरान एसएसबी के कमांडेंट सभी तस्करों का वीडियो बनाने लगे. इस दौरान उसी बीच से एक तस्कर ने कमांडेंट के ऊपर गोली चला दी. इस गोलीकांड में कमांडेंट के जांघ में गोली लग गई. इसी क्रम में घूरना के एक तस्कर को भी हाथ में गोली लगी है जो घायल है. वहीं घायल कमांडेंट को आनन-फानन में इलाज के लिए फारबिसगंज अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया. प्राथमिक इलाज कराने के बाद कमांडेंट को पटना रेफर कर दिया गया है.

Also Read: Bihar: अररिया में भारत-नेपाल बॉर्डर पर SSB व तस्करों के बीच मुठभेड़, कमांडेंट को लगी गोली, पटना रेफर
Undefined
भारत-नेपाल सीमा: बिहार में ssb जवानों ने कार को रोका तो जुट गए गांजा तस्कर, कमांडेंट को मार दी गोली 6
पुलिस व SSB की टीम कर रही कैम्प

इधर घटना की सूचना मिलते ही फारबिसगंज एसडीपीओ शुभांक मिश्रा के अलावे कई थाने की पुलिस एवं एसएसबी बटालियन के सैकड़ों एसएसबी जवान घटनास्थल पर पहुंचकर कैम्प कर रहे हैं. इस मामले में कई बिंदुओं पर छानबीन की जा रही है. समाचार लिखे जाने तक एसएसबी के उप सेनानायक दीपक कुमार आवेदन देने के लिए घूरना थाना पहुंचे हैं जहां प्राथमिकी दर्ज करायी जा रही है.

Undefined
भारत-नेपाल सीमा: बिहार में ssb जवानों ने कार को रोका तो जुट गए गांजा तस्कर, कमांडेंट को मार दी गोली 7
थानाध्यक्ष बोले

मामले को लेकर घूरना थानाध्यक्ष राजनंदनी सिन्हा ने बताया कि आवेदन के आलोक में मामले की जांच की जा रही है. वरीय अधिकारी के निर्देश के आलोक में कार्रवाई की जाएगी. थानाध्यक्ष ने बताया कि लिखित आवेदन अभी तक नहीं दी गई है.

Undefined
भारत-नेपाल सीमा: बिहार में ssb जवानों ने कार को रोका तो जुट गए गांजा तस्कर, कमांडेंट को मार दी गोली 8

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें