36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

बिहार: पूर्णिया के बनमनखी की मुख्य पार्षद की गाड़ी पर गोलीबारी, ड्राइवर ने पीछा कर एक बदमाश को पकड़वाया

पूर्णिया: नगर परिषद बनमनखी की मुख्य पार्षद संजना देवी की गाड़ी पर अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. स्कॉर्पियो के ऊपर बाइक सवार बदमाशों ने गोलीबारी की. इस दौरान वाहन चालक की सूझबूझ से एक अपराधी को दबोच लिया गया. जानिए पूरा मामला..

पूर्णिया: नगर परिषद बनमनखी की मुख्य पार्षद के स्कार्पियो के ऊपर ताबड़तोड़ गोलीबारी करके अपराधी भाग गए. बिना नंबर के एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने मुख्य पार्षद संजना देवी पर हमला बोला. सभी लोग बाल-बाल बच गये. घटना शनिवार शाम की है जब मुख्य पार्षद अपने स्कॉर्पियो में सवार होकर जा रही थीं. उनके साथ चालक के अलावा उनका बेटा भी गाड़ी में सवार था. अचानक पल्सर पर सवार दो युवकों ने गाड़ी पर गोलीबारी शुरू कर दी. स्कॉर्पियो चालक की सूझबूझ से एक अपराधी पकड़ा गया है.

घटना के बारे में बताया गया..

घटना के बारे में मुख्य पार्षद के पुत्र ब्रजेश ने बनमनखी पुलिस के समक्ष बताया कि हम अपनी मां का इलाज करवाकर पूर्णिया से लौट रहे थे. रास्ते में शिशवा रेलवे ढाला के समीप एक पल्सर पर दो युवक सवार होकर गाड़ी के करीब आए. बाइक के पीछे बैठे युवक ने हथियार निकालकर मेरी गाड़ी के ऊपर एक राउंड गोली चला दिया.गोली मेरी गाड़ी के बोनेट में लगी और हम सभी लोग बाल-बाल बच गये.

बाइक सवार अपराधियों का पीछा किया

मुख्य पार्षद के पुत्र ने कहा कि इसके बाद मेरी गाड़ी के चालक ने बाइक सवार अपराधियों का पीछा करना शुरू कर दिया. रास्ते में बनमनखी विशाल बजरंगी मंदिर के समीप फिर एक गोली बाइक सवार ने चला दी. उसने तीसरी गोली चलाने के लिए हथियार उठाया ही था कि मेरी गाड़ी के चालक ने बाइक सवार को धक्का मार दिया. जिससे तीनों अपराधी बाइक से नीचे गिर गए. एक

Also Read: बिहार: चंपारण में घर में घुसा बाघ, दो घंटे तक दो
बच्चियों के साथ ही कमरे में रहा, जानिए क्या हुआ अंजाम…

एक अपराधी पकड़ा गया

बयान में आगे बताया गया कि जब अपराधी बाइक से गिरे तो हमलोग हल्ला करके लोगों को जमा कर लिए. जिस बदमाश के हाथ में हथियार था उससे स्थानीय लोग हथियार छीन लिए और उसे मारना पीटना शुरू कर दिया. इस बीच दो अपराधी भागने में सफल हो गये. घटना की जानकारी स्थानीय लोगों द्वारा बनमनखी पुलिस को दी गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हथियार सहित एक अपराधी को हिरासत में लिया और थाने लेकर आई. इसके बाद पुलिस ने अपराधियों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बनमनखी में भर्ती कर दिया.

पुलिस के खिलाफ आक्रोश

घटनास्थल से अपराधियों का बाइक, एक एंड्रॉयड फोन, एक हथियार बरामद किया गया है. अस्पताल में इलाज के दौरान पुलिस ने अपराधी से पूछताछ कर तो अपराधी ने अपना नाम ऋषि कुमार, पिता कालेश्वर यादव, पता तिवारी टोला सुखासन जिला सहरसा बताया. घटना की जानकारी आग की तरह फ़ैल गई. थाना में सैकड़ो की संख्या में जुटे लोग. बनमनखी में हो रहे अपराधिक घटनाओं को लेकर पुलिस के खिलाफ लोगों ने जमकर बबाल काटा.

बोले एसडीपीओ –

एसडीपीओ हुलास कुमार ने बताया कि मुख्य पार्षद के वाहन चालक की सूझबूझ से अपराधी पकड़ा गया है. अपराधी के पास से एक कट्टा, एक एंड्रॉयड फोन बरामद किया गया है. अपराधी का नाम पता सत्यापन किया जा रहा है . अभी जो नाम बताया है वो सही या गलत है इसका सत्यापन किया जा रहा है. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एसडीपीओ के देखरेख में पुलिस टीम गठित की गई है. मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

Published By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें