29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत जोड़ो यात्रा के दौरान मारपीट, अखिलेश सिंह के सामने हरमंदिर साहिब गुरद्वारा में भिड़े कांग्रेस कार्यकर्ता

भारत जोड़ो यात्रा शुक्रवार को पटना पहुंची. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह के नेतृत्व में हजारों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता पटना साहिब तख्त हरमंदिर साहिब पहुंचे. इसी दौरान मत्था टेकने को लेकर कांग्रेसी आपस में धक्का मुक्की करने लगे. देखत ही देखते हाथापाई भी शुरू हो गई.

पटना. भारत जोड़ो यात्रा शुक्रवार को पटना पहुंची. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह के नेतृत्व में हजारों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता पटना साहिब तख्त हरमंदिर साहिब पहुंचे. इसी दौरान मत्था टेकने को लेकर कांग्रेसी आपस में धक्का मुक्की करने लगे. देखत ही देखते बात आगे बढ़ गई और हाथापाई भी शुरू हो गई. इस दौरान खूब लात घूंसे चले. इस मारपीट के कारण गुरुद्वारा में भगदड़ मच गई. यह सब देख कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह गुरद्वारा से बाहर निकल गये. बाद में किसी प्रकार मामले को शांत किया गया. बताया जाता है कि मारपीट करनेवाले दोनों कार्यकर्ता पटना सिटी इलाके से ही थे.

जल्दी-जल्दी में सभी कार्यकर्ता गुरुद्वारा से निकल गये

जानकारी के अनुसार कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता जय प्रकाश द्विवेदी और शम्मी कपूर दोनों सथानीय कांग्रेस कार्यकर्ता हैं. दोनों स्थानीय वर्चस्व को लेकर आपस में भिड़ गये. इस दौरान जमकर एक दूसरे से मारपीट की. इससे वहां अफरा-तफरी का माहौल हो गया था. इस दौरान गुरुद्वारा कैंपस में स्थित वीआईपी रूम में मौजूद बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष अखिलेश सिंह और प्रेमचंद मिश्रा की मौजूद थे. परिसर में अराजक होती स्थिति को देख वहां मौजूद बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व उपाध्यक्ष राजकुमार राजन ने किसी तरह मामले को शांत कराया और जल्दी-जल्दी में सभी कार्यकर्ता गुरुद्वारा से निकल गये.

बिहार में इस यात्रा को खूब सफलता मिली

मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने कहा कि इस देश में 2014 के बाद भय का माहौल बन गया है. इसको लेकर कांग्रेस की जिम्मेवारी है कि लोगों के मन से डर को खत्म करे. नफरत को खत्म करे. इस उद्देश्य से कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत की है. बिहार में राहुल गांधी नहीं आये तो प्रदेश कांग्रेस इस यात्रा को संचालित कर रही है. बिहार में कई जिलों में यात्रा कर पटना पहुंचे हुए हैं. इसके बाद गया में समापन होगा. गया में राहुल गांधी को भी निमंत्रण दिया गया है. बिहार में इस यात्रा को खूब सफलता मिली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें