26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

बिहार में किसान सलाहकारों के 2164 पद खाली, रिक्तियां भरने पर युवाओं को मिलेगा अवसर

बिहार में किसान सलाहकारों का जब चयन किया गया था तब उनका मानदेय 2500 रुपये निर्धारित था. वर्ष 2012 में मानदेय बढ़ा कर पांच हजार रुपये कर दिया गया. वर्तमान में उन्हें 13 हजार रुपये प्रतिमाह मानदेय मिलता है.

बिहार में किसान सलाहकारों के 2162 पद खाली हैं. पूरे राज्य में किसान सलाहकारों के 8463 पद स्वीकृत हैं. इसमें वर्तमान में 6299 किसान सलाहकार कार्यरत हैं. पंचायत स्तर पर प्रगतिशील किसानों के साथ मिलकर कार्य करने की जिम्मेदारी इन किसान सलाहकारों की है. साथ ही कृषि तकनीकी और योजनाओं का प्रसार भी इनको करना है.

लोगों को नहीं है कृषि योजनाओं की जानकारी

राज्य में बड़ी संख्या में कृषि योजनाओं की जानकारी किसानों व पंचायत प्रतिनिधियों को नहीं है. लिहाजा छोटे किसानों को योजनाओं का लाभ मिलने में परेशानी होती है. कृषि योजनाओं का लाभ बड़े किसान ही उठा लेते हैं. इसका जिक्र कृषि मंत्री भी लगातार सार्वजनिक रूप से करते रहे हैं. इसके बीच किसान सलाहकारों के 2164 पद खाली रहना योजनाओं के प्रचार-प्रसार व अन्य कार्यों में बड़ी बाधा है. इन पदों के भरे जाने पर युवाओं को रोजगार भी मिलेगा.

किसान सलाहकारों के लिए 99 करोड़ 67 लाख स्वीकृत

वर्ष 2009-10 में पंचायतवार किसान सलाहकार केंद्र चलाने के लिए किसान सलाहकार का चयन किया गया था. तब उनका मानदेय 2500 रुपये निर्धारित था. वर्ष 2012 में मानदेय बढ़ा कर पांच हजार रुपये कर दिया गया. वर्तमान में उन्हें 13 हजार रुपये प्रतिमाह मानदेय मिलता है. इस वर्ष उनके मानदेय और मृत्यु अनुग्रह अनुदान तथा आकस्मिता मद मिला कर 99 करोड़ 67 लाख रुपये स्वीकृत किये गये हैं.

Also Read: बिहार: मार्च 2024 तक 8000 किमी में बनेगी सड़कें, तेजस्वी ने अधिकारियों की रैंकिंग जारी करने का दिया निर्देश

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें