Bihar Crime News: बिहार के मुजफ्फरपुर में एक एमबीए की छात्रा की गुमशुदगी का मामला बेहद सुर्खियों में है. पिछले साल दिसंबर में ही युवती अपने ननिहाल से गायब हो गयी थी. युवती कॉलेज जाने के लिए निकली और फिर लौटकर जब अपने ननिहाल नहीं पहुंची तो नाना ने अपहरण की आशंका जताते हुए केस दर्ज किया था. अब इस गुमशुदगी मामले में एक के बाद एक करके कई बातें बाहर आ रही हैं. वहीं पुलिस अंदर ही अंदर अब कार्रवाई तेज करती जा रही है. जबकि सदर पुलिस ने रेडलाइट एरिया में भी ताबड़तोड़ छापेमारी करके पिछले दिनों कुछ महिलाओं को हिरासत में लिया है. इन महिलाओं से कई खुलासे हुए हैं.
दो महिलाओं को हिरासत में लिया..
सदर थाना पुलिस ने पिछले दिनों मादापुर चौबे और अहियारपुर थाना क्षेत्र में छापेमारी करके दो महिलाओं को हिरासत में लिया. नगर थाना क्षेत्र से भी एक महिला की गिरफ्तारी की गयी. वहीं छात्रा का सोशल मीडिया अकाउंट जब ट्रैस किया गया तो करीब महीने बाद अपहृत छात्रा का फेसबुक आइडी कोई और चलाने लगा.
रेड लाइट एरिया में रेड
जांच की गयी तो छात्रा का फेसबुक अकाउंट अपने फोन में चलाने के मामे में मैदापुर और भिखनपुर से दो युवती को गिरफ्तार किया था. उन दोनों की ही निशानदेही पर रेड लाइट एरिया में छापेमारी की गयी थी. दरअसल दोनों महिलाओं ने पुलिस को जानकारी दी थी कि युवती को रेड लाइट एरिया में भेजा गया था.
दो युवकों की तलाश
वहीं इस गुमशुदगी मामले में प्रेम प्रसंग का एंगल भी जांचा जा रहा है. दो युवक इस मामले में आरोपित हैं और पुलिस को अब लगने लगा है कि दोनों की गिरफ्तारी के बाद ही छात्रा के बारे में कुछ पता चलेगा.
पिता को मिला आश्वासन
टेक्निकल सेल भी इस घटना में अब जांच कर रहा है. छात्रा के एक्टिव हुए सोशल मीडिया अकाउंट से साक्ष्य जुटाया जा रहा है. पुलिस के अधिकारी ने छात्रा के पिता को आश्वस्त किया है कि उनकी बेटी सुरक्षित है. पुलिस जल्द ही लड़की को बरामद करेगी.
Published By: Thakur Shaktilochan