9.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कटिहार में ईंट-भट्ठा की चिमनी के बैरल में हुआ भयानक विस्फोट, एक मजदूर की मौत, सात घायल

Bihar news (katihar): कटिहार में एक ईंट भट्ठा के बैरल में भायनक विस्फोट हो गया. इस हादसे में एक मजदूर की मौत हो गयी. जबकि सात गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में अधिकतर मजदूर यूपी के रहने वाले हैं.

कटिहार, (समेली): पोठिया ओपी क्षेत्र की छोहार पंचायत स्थित ताज ईंट-भट्ठा की चिमनी के बैरल में विस्फोट के कारण एक मजदूर की मौत हो गयी. वहीं छह मजदूर और ईंट-भट्ठा के मालिक घायल हो गये.

चिमनी का बैरल टूट कर गिरा

घटना सोमवार की शाम 5.30 बजे की है. विस्फोट के बाद चिमनी का बैरल टूट कर गिर गया. घटना में घायल हुए सभी लोगों को इलाज के लिए समेली स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. प्राथमिक इलाज के बाद सभी को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. मृतक मजदूर मनीष कुमार(25) उत्तर प्रदेश के बरेली का रहनेवाला था.

चिमनी के शुभारंभ की तैयारी चल रही थी

ईंट-भट्ठा के चिमनी पर सारी तैयारी पूरी कर पूजा, पाठ, हवन के बाद भट्ठा में फायरिंग को लेकर खुशी का माहौल था. चिमनी का गैस नहीं निकलने के कारण अचानक बैरल में विस्फोट हो गया. घटना में सात मजदूर बुरी तरह घायल हो गये. ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र समेली में भर्ती कराया गया. जहां से सभी को सदर अस्पताल रेफर किया गया.

घायलों में अधिकर यूपी के मजदूर

घायलों में उत्तर प्रदेश के बरेली के ही रहनेवाले सुमन कुमार(23), छोटेलाल (50), हिमांशु कुमार(22), जियालाल (40), धीरज कुमार(19) व बरारी के मरघिया निवासी अजीमुद्दीन (36) और ईंट-भट्टा के मालिक जमील अख्तर(25) शामिल हैं.

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस

सूचना मिलते ही पोठिया ओपी अध्यक्ष संजय पांडे, अवर निरीक्षक सलाउद्दीन अंसारी सदल बल घटनास्थल पहुंचे. घटनास्थल पर मुखिया प्रतिनिधि अक्षय कुमार उर्फ गुड्डू मंडल, सरपंच प्रतिनिधि मधुकर कुमार, उप मुखिया संजय चौधरी, समाजसेवी कुमोद कुमार मंडल, सिकंदर राय, ध्रुव राय, बीरेंद्र राय, जीवेश कुमार, आनंद कुमार सहित ग्रामीणों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel