13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नालंदा खुला विश्वविद्यालय में पांच जुलाई से शुरू होगी नामांकन प्रक्रिया, सितंबर से चलेगा सत्र

नालंदा खुला विश्वविद्यालय में पांच जुलाई से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. नामांकन प्रक्रिया ऑनलाइन के साथ ही ऑफलाइन भी होगी. इसको लेकर तैयारी करने के निर्देश दे दिये गये हैं.

पटना. नालंदा खुला विश्वविद्यालय में 5 जुलाई से नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी. विवि में कुलपति प्रो केसी सिन्हा की अध्यक्षता में शनिवार को सभी अधिकारियों व कॅार्डिनेटरों की बैठक में उक्त निर्णय लिया गया है. नामांकन प्रक्रिया ऑनलाइन के साथ ही ऑफलाइन भी होगी. इसको लेकर तैयारी करने के निर्देश दे दिये गये हैं. बैठक में भोजपुरी, मैथिली, स्टैटिस्टिक व अंग्रेजी कोर्स को दोबारा शुरू करने को लेकर भी चर्चा हुई. उक्त कोर्स को शुरू करने के लिए डिस्टेंस एजुकेशन ब्यूरो को आवेदन दिया गया है. इसके अतिरिक्त अब जो नामांकन होंगे, उसमें छात्रों को पहले की अपेक्षा अधिक काउंसेलिंग कक्षाएं ऑनलाइन के साथ ऑफलाइन मोड में भी कराये जायेंगे. पहले जहां एक पेपर में दो कक्षाएं हो रही थीं, अब एक पेपर में पांच कक्षाएं होंगी. स्टडी मेटेरियल को अपडेट किया जायेगा. नैक को लेकर भी विचार किया गया.

सत्र को पटरी पर लाने की चल रही कवायद

बैठक में परीक्षा और मूल्यांकन कार्य को तेज करने को लेकर भी निर्देश दिये गये. विवि में केंद्रीयकृत मूल्यांकन की प्रक्रिया चल रही है जिसके जरिये तेजी से रिजल्ट जारी किया जा रहा है. परीक्षा रजिस्ट्रार नीलम कुमारी ने बताया कि परीक्षा के एक सप्ताह के भीतर ही मूल्यांकन कार्य को संपन्न करा रिजल्ट को जारी कर दिया जा रहा है. अगस्त तक 2021 तक की सभी पेंडिंग परीक्षाओं को पूरा कर रिजल्ट जारी कर दिया जायेगा. वहीं 2022 में होने वाली सभी परीक्षाओं को अक्तूबर-नवंबर तक पूरा कर रिजल्ट जारी कर दिया जायेगा. सितंबर मध्य तक हर हाल में सत्र प्रारंभ हो जायेगा.

कुछ नये कोर्स होंगे शुरू

नामांकन 5 जुलाई से होंगे. काउंसेलिंग कक्षाओं को बढ़ाया जायेगा. वहीं सिलेबस को भी अपडेट करने को लेकर निर्णय लिया गया है. कुछ नये कोर्स भी शुरू किये जायेंगे. – प्रो केसी सिन्हा, कुलपति, नालंदा खुला विश्वविद्यालय, पटना

Also Read: बीएन कॉलेज के हॉस्टल पर कब्जा जमाये छात्र हुए बेदखल, प्रशासन ने कमरों को खाली कराने के बाद किया सील
पटना विवि में नामांकन के लिए अब ऑनलाइन आवेदन 25 तक

पटना. पटना विश्वविद्यालय में स्नातक जेनरल व वोकेशनल कोर्स में नामांकन(2022-23) की अंतिम तिथि शनिवार को थी, लेकिन आवेदन कम आने की वजह से तिथि को बढ़ा दिया गया है. अब छात्र 25 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. वहीं एंट्रेंस टेस्ट 18 जून की जगह अब 9 जुलाई को होगा. स्नातक वोकेशनल कोर्स का टेस्ट 12 जुलाई को आयोजित किया जायेगा. कुलपति प्रो गिरीश कुमार चौधरी की अध्यक्षता में नोडल पदाधिकारी प्रो राजकिशोर प्रसाद, रजिस्ट्रार कर्नल कामेश कुमार, प्रतिकुलपति अजय कुमार समेत कई अधिकारियों के साथ बैठक हुई. बैठक में सर्वसम्मति से उक्त निर्णय लिया गया है.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel