24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के नालंदा खुला विश्वविद्यालय में महंगी होगी पढ़ाई, 5 जुलाई से शुरू हो रही नामांकन प्रक्रिया

नालंदा खुला विश्वविद्यालय में अब पढ़ाई महंगी होने जा रही है. विवि प्रशासन की मानें तो नये सत्र में फीस बढ़ायी जायेगी. कुलपति प्रो केसी सिन्हा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में उक्त प्रस्ताव दिया गया. इसमें बढ़ती हुई महंगाई की वजह हो रही परेशानियों पर चर्चा की गयी.

पटना. नालंदा खुला विश्वविद्यालय में अब पढ़ाई महंगी होने जा रही है. विवि प्रशासन की मानें तो नये सत्र में फीस बढ़ायी जायेगी. कुलपति प्रो केसी सिन्हा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में उक्त प्रस्ताव दिया गया. इसमें बढ़ती हुई महंगाई और काफी दिनों से फीस में बढ़ोतरी नहीं होने की वजह हो रही परेशानियों पर चर्चा की गयी.

5 जुलाई से शुरू होगी एनओयू में नामांकन प्रक्रिया

बैठक में पोस्टल चार्ज बढ़ने पर विवि पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ पड़ने की बात हुई. हालांकि फीस बढ़ाने को लेकर अभी कुछ बैठकें और होंगी. उसके बाद इस पर सर्वसम्मति से फाइनल मुहर लगेगा. नये सत्र के नामांकन के पहले सारी औपचारिकताएं पूरी कर ली जायेंगी. 5 जुलाई से एनओयू में नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी.

फीस में आंशिक बढ़ोतरी करने का प्रस्ताव

कुलपति प्रो केसी सिन्हा ने बताया कि फीस में आंशिक बढ़ोतरी करने का प्रस्ताव आया है. उस पर विचार विमर्श चल रहा है. पोस्टल चार्ज बढ़ने व अन्य आर्थिक खर्चे बढ़ने से विवि में थोड़ी मुश्किलें आ रही हैं. चूंकि विवि में सभी लोगों की सैलरी, किराया आदि सबकुछ विवि के फीस की राशि से ही दिया जाता है. सरकार से किसी तरह का कोई फंड नहीं मिलता है. यही वजह है कि शिक्षकों के पद सैंक्शन होने के बाद भी बहाल नहीं किये जा रहे हैं. क्योंकि उन्हें सैलरी विवि के फंस से दिये जायेंगे.

वेतन मद में विवि को अनुदान देने की मांग

विवि ने सरकार से उक्त सीटों पर यूनिवर्सिटी कमीशन से बहाली कर शिक्षक देने की मांग की है. या फिर वेतन मद में विवि को अनुदान ही दिया जाये. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि छात्रों पर बहुत अधिक आर्थिक बोझ नहीं दिया जायेगा. फीस बढ़ोतरी आंशिक ही रहेगी. इसके बावजूद इस विवि से पढ़ाई करनेवाले लाखों छात्रों पर आर्थिक भार बढ़ने की आशंका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें