14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुबह-सुबह बिहार के जेलों में छापेमारी, मिले गांजा समेत कई आपत्तिजनक सामान

बिहार में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं को लेकर आज पूरे बिहार के जेलों में एक साथ छापेमारी की गई है.

पटना. मंगलवार की अल सुबह बिहार के कई जेलों में एक साथ छापेमारी हुई है. बिहार में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं को लेकर आज पूरे बिहार के जेलों में एक साथ छापेमारी की गई है. इस छापेमारी के बाद कैदियों के बीच हड़कंप मच गया है. कई जगहों पर मोबाइल और गांजा बरामद हुआ है.

पिछले दिनों बिहार के जेलों में नशे के कारोबार को लेकर सोशल मीडिया में काफी चर्चा थी. इस मामले में एक विडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें कैदी आराम से नशे का सेवन कर रहे थे. माना जा रहा है कि इसी परिपेक्ष में प्रशासन ने यह कार्रवाई की है.

बक्सर केंद्रीय कारा में डीएम और एसपी के नेतृत्व में छापेमारी की जा रही है. 3 घंटों से सभी सेलों में छापेमारी की जा रही है. कई थानों की पुलिस भी पहुंची हैं. इस जेल में कई खतरनाक कैदियों को रखा गया है.

जहानाबाद के मंडल कारा काको में डीएम और एसपी के नेतृत्व में छापेमारी की जा रही है. छापेमारी के दौरान 5 मोबाइल बरामद किया गया है. सीवान जेल में भी छापेमारी हो रही है. मुजफ्फरपुर और हाजीपुर में भी जेलों में छापेमारी हो रही है. सभी जगहों ने आपत्तिजनक सान के बरामद होने की सूचना है.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें