28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में कोरोना और स्वाइन फ्लू का डबल अटैक, पटना में मिले कोरोना के 21 और स्वाइन फ्लू के तीन नये मरीज

बुधवार को पटना कोरोना के 21 नये मरीज मिले. इसके साथ ही जिले में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 38 हो गयी है. इनमें सबसे अधिक पीएमसीएच में सात मरीज मिले हैं.

पटना समेत राज्य में एक बार फिर कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. शहरी इलाके सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं. बुधवार को पटना कोरोना के 21 नये मरीज मिले. इसके साथ ही जिले में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 38 हो गयी है. इनमें सबसे अधिक पीएमसीएच में सात मरीज मिले हैं. 24 घंटे के अंदर यहां कुल 90 संदिग्ध लोगों की जांच की गयी, जिसमें सात पाॅजिटिव पाये गये. पॉजिटिव मरीजों में 18 से लेकर 50 साल के व्यक्ति शामिल हैं.

मास्क व सैनिटाइजर की मांग बढ़ी

इधर कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए लोग अब मास्क व सैनिटाइजर का फिर से उपयोग करने लगे हैं, जिससे बाजार में इसकी मांग बढ़ गयी है. बीते 15 दिनों से पटना जिले में हर रोज मरीज मिल रहे हैं, जिससे संक्रमण बढ़ रहा है. वहीं सिविल सर्जन डॉ श्रवण कुमार ने कहा कि जिले में कोरोना पाजिटिव मिलने के बाद जांच की संख्या और बढ़ाने के निर्देश दिये गये हैं. वर्तमान में रोजाना पांच हजार से अधिक लोगों की जांच की जा रही है. लोगों को सतर्क किया जा रहा है. मुंह पर मास्क लगाने व दूरी बनाकर रहने को कहा गया है. वहीं अस्पतालों, बैंकों और कई दुकानों समेत घरों में सैनिटाइजर व मास्क का उपयोग शुरू हो गया है. बढ़ते संक्रमण को देखते हुए अब मेडिकल व अन्य ैनिटाइजर की मांग बढ़ गयी है.

गया में तीन व खगड़िया में एक पॉजिटिव

इधर, स्वास्थ्य विभाग की ओर जारी रिपोर्ट के अनुसार बुधवार को राज्य में 37905 कोविड सैंपलों की जांच की गयी, जिसमें 0.045 प्रतिशत पाॅजिटिव केस पाये गये. गया जिले में तीन और खगड़िया में एक व्यक्ति की रिपोर्ट भी पाॅजिटिव पायी गयी है.

महिला निकली कोरोना पॉजिटिव

एनएमसीएच में ऑपरेशन के लिए आयी एक महिला कोरोना संक्रमित पायी गयी है. अस्पताल के अधीक्षक डॉ राजीव रंजन ने बताया कि नेत्र विभाग में ऑपरेशन के लिए नून के चौराहा मुहल्ला निवासी 30 वर्षीय महिला आयी थी. इसके सैंपल की आरटीपीसीआर जांच करायी गयी, जिसमें वह संक्रमित पायी गयी है.

Also Read: बिहार में ढ़ाई साल बाद मिला ओमिक्रोन का पहला सब वैरियंट वायरस, कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर हुई 46
स्वाइन फ्लू के तीन और मरीज मिले

अगमकुआं स्थित राजेंद्र स्मारक चिकित्सा विज्ञान अनुसंधान संस्थान में बुधवार को छह सैंपल की जांच में स्वाइन फ्लू के तीन मरीज मिले. तीनों मरीज पटना के हैं. संस्थान के निदेशक डॉ कृष्णा पांडे ने बताया कि इनमें अगमकुआं की 32 वर्षीया महिला, संपतचक के 31 वर्षीय पुरुष और एसके पुरी का 24 वर्षीय युवक शामिल हैं. निदेशक ने बताया कि 10 सैंपल संस्थान में जांच के लिए आये हैं, जिनकी रिपोर्ट गुरुवार को आयेगी. संस्थान में अब तक 94 के सैंपलों की जांच हो चुकी है. इसमें स्वाइन फ्लू के 18 मरीज मिले हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें