29 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

‘लालू कहते थे झारखंड उनकी लाश पर बनेगा’, डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने खोला राजद प्रमुख का राज 

बिहार : राज्य के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव पर जोरदार निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि लालू यादव कहते थे कि झारखंड उनकी लाश पर बनेगा. लेकिन देखिए आज लालू यादव भी हैं और झारखंड भी.

Audio Book

ऑडियो सुनें

बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू यादव पर काफी तीखा हमला किया है. बुधवार को  मुस्लिम संगठनों के धरना प्रदर्शन में राजद प्रमुख के शामिल होने पर डिप्टी सीएम ने तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव अपना अंतिम सपना पूरा करने के लिए अंत समय तक लगे रहेंगे, लेकिन ईश्वर की मर्जी उनके साथ नहीं है. 

लालू यादव ने लोगों से की थी मांग  

दरअसल, पिछले दिनों पूर्व विधायक यमुना यादव की 11वीं पुण्यतिथि कार्यक्रम में शामिल होने के लिए  राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रमुख लालू यादव पूर्वी चंपारण के जमुनिया गांव पहुंचे थे. यहां उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा था कि बिहार में तेजस्वी यादव के नेतृत्व में सरकार बनाइए और उन्हें मुख्यमंत्री बनाइए. डिप्टी सीएम ने उसी पर तंज कसा है. 

उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा
उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा

वो कहते थे झारखंड उनकी लाश पर बनेगा : विजय सिन्हा 

वक्फ बिल को लेकर तेजस्वी यादव के ‘सत्ता में रहे या नहीं, वक्फ संशोधन बिल पास नहीं होने देंगे’ बयान पर भाजपा के नेता विजय सिन्हा ने कहा कि उनके पिता भी कहते थे कि झारखंड उनकी लाश पर बनेगा, लेकिन आज झारखंड अलग राज्य है. दरअसल, ये लोग सत्ता के लिए समझौता करने वाले लोग हैं और वैसा खून जिनकी रगों में है, उनकी बातों पर कोई विश्वास नहीं करता. 

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

वक्फ संशोधन बिल को  गैर संवैधानिक मानती है राजद 

वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड और देशभर के प्रमुख धार्मिक और सामाजिक मुस्लिम संगठनों के बुधवार को पटना में गर्दनीबाग धरना स्थल पर पहुंचे तेजस्वी यादव ने कहा कि हमारे नेता लालू यादव आपके साथ खड़े होने के लिए धरनास्थल पर आए. चाहे हमारी पार्टी सत्ता में हो या नहीं हो, लेकिन हम लोग इस बिल के विरोध करते रहेंगे. विपक्ष ने बुधवार को विधानसभा और विधान परिषद में वक्फ संशोधन बिल का विरोध किया है. हम लोग इस बिल को गैर संवैधानिक और अलोकतांत्रिक मानते हैं. 

इसे भी पढ़ें : वक्फ बिल के मुद्दे पर लालू-तेजस्वी के बाद पहुंचे प्रशांत किशोर का मुस्लिम सगंठनों को समर्थन, धरने में हुए शामिल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel