11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: अररिया में तिलक समारोह से गायब किशोर का मिला शव, बदमाशों ने हाथ-पांव काटकर सिर के बाल तक उखाड़े

अररिया में तिलक समारोह के बीच से गायब किशोर का शव बरामद किया गया है. शव क्षत-विक्षत हालत में एक झाड़ी में फेंका मिला. बदमाशों ने उसे इस कदर बेरहमी से मारा कि दोनों पंजा से ऊपर हाथ व टखना से नीचे दोनों पांव कटा हुआ था व सिर के बाल उखाड़ लिये गये थे.

अररिया में तिलक समारोह के दौरान लापता बच्चे की हत्या करके उसका शव झाड़ी में फेंक दिया गया था. गुरुवार को जब बालक का शव बरामद किया गया तो लोग दंग रह गए. शव क्षत-विक्षत स्थिति में बरामद हुआ. मृतक की पहचान जोगबनी थाना क्षेत्र के कलुहा बैजनाथपुर वार्ड संख्या 02 पिपरा निवासी 12 वर्षीय राहुल कुमार के रूप में की है. वह 17 जून से ही लापता था. बदमाशों ने उसे इस कदर बेरहमी से मारा कि दोनों पंजा से ऊपर हाथ व टखना से नीचे दोनों पांव कटा हुआ था व सिर के बाल उखाड़ लिये गये थे. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया व हत्याकांड मामले में जांच शुरू कर दी है.

क्षत विक्षत शव बरामद

मझुआ पंचायत के बरेवा वार्ड संख्या 07 की झाड़ी में एक क्षत विक्षत शव बरामद किया गया. शव की पहचान कर ली गयी जो जोगबनी थाना क्षेत्र के कलुहा बैजनाथपुर वार्ड संख्या 02 पिपरा निवासी दिनेश मंडल के 12 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार की है. पिता ने बताया कि वह अपने पुत्र के साथ तिलक समारोह में भाग लेने के बरेवा गांव गये थे. वहां से 17 जून से ही पुत्र लापता था.

डॉग स्क्वायड को बुलाया गया

बता दें कि राहुल के गायब होने के छठे दिन शव मिलने की खबर से सनसनी मच गयी. सूचना पर पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची व बरामद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. हालांकि, घटनास्थल पर पुलिस के पहुंचने के बाद बड़ी संख्या में मौजूद लोगों की भीड़ ने पुलिस से लापता बालक की हत्या कांड के उद्भेदन के लिए डॉग स्क्वायड की टीम बुलाने की मांग की. इसके बाद पुलिस ने एसएसबी 56वीं बटालियन बथनाहा से डॉग स्क्वायड की टीम को बुलाया.

Also Read: बिहार में दिनदहाड़े बड़ी लूट, अररिया में गन प्वाइंट पर CSP संचालक से लूट लिए 24 लाख
गुमशुदगी का मामला कराया था दर्ज

राहुल कुमार के शव को देखने के किये उमड़ी भीड़ में शामिल लोग अपने आंसू नहीं रोक पा रहे थे. बताया जाता है कि बरामद शव के दोनों पंजा से ऊपर हाथ व टखना से नीचे दोनों पांव कटे मिले. सिर के बाल तक उखाड़ लिये गये थे. राहुल 17 जून की रात्रि में मझुआ पंचायत के बरेवा वार्ड संख्या 07 से एक तिलक समारोह के दौरान लापता हो गया था. मामले को लेकर 19 जून को राहुल के पिता ने आदर्श थाना फारबिसगंज में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था. पुलिस मामले की जांच कर ही रही थी की गुरुवार की सुबह झाड़ी में बालक का शव बरामद हुआ.

इकलौते बेटे की मौत से मचा कोहराम

मृतक के पिता के द्वारा बताया गया कि तिलक समारोह में 11 बजे तक उनका पुत्र राहुल उनके साथ था. वो कार्यक्रम में आये संबंधी से बात करने लगे. जब वो मिश्री लाल मंडल के घर पहुंचे तो वह अपने पुत्र राहुल को वहां ढूंढा लेकिन वो वहां नहीं मिला. काफी खोजबीन के बाद भी उनके पुत्र का पता नहीं चला था. परिजनों में चित्कार मचा है. मृतक बालक दो बहनों में अकेला भाई था. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें