10.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बांका: जामुन के पेड़ से लटके मिले प्रेमी युगल के शव, गांव में हड़कंप

Bihar News Today: बिहार के बांका जिले के कटोरिया थाना क्षेत्र के बसमत्ता पंचायत अंतर्गत बदासन गांव के नाबालिग प्रेमी युगल का एक शव मिला है. शव मिलने के बाद गांव में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं परिवार वालों का रो रोकर बुरा हाल है. इधर, शव मिलने के बाद पुलिस की टीम मौका-ए-वारदात पर पहुंची है और मामले की छानबीन कर रही है.

बिहार के बांका जिले के कटोरिया थाना क्षेत्र के बसमत्ता पंचायत अंतर्गत बदासन गांव के नाबालिग प्रेमी युगल का एक शव मिला है. शव मिलने के बाद गांव में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं परिवार वालों का रो रोकर बुरा हाल है. इधर, शव मिलने के बाद पुलिस की टीम मौका-ए-वारदात पर पहुंची है और मामले की छानबीन कर रही है.

जानकारी के अनुसार प्रेमी युगल का शव गांव से एक किलोमीटर दूर जामुन पेड़ पर टंगा हुआ मिला है. शुरूआती जांच में मामला प्रेम-प्रसंग का बताया जा रहा है. दोनों मृतक आपस में चचेरा भाई-बहन हैं. पुलिस सूत्रों के अनुसार दोनों प्रेमी-प्रेमिका नाबालिग हैं.

स्थानीय लोगों ने बताया कि रविवार को प्रेमी का छेका होने वाला था, लेकिन इससे पहले ही दोनों शनिवार की रात्रि करीब साढ़े नौ बजे ही घर से लापता हो गया, जिसके बाद सुबह दोनों के शव एक पेड़ पर मिला. शव मिलने के बाद से ही गांव में भय का माहौल बताया जा रहा है.

घटना की सूचना के बाद थानाध्यक्ष नीरज तिवारी के नेतृत्व में कटोरिया पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये बांका भेज दिया है. यह घटना आत्महत्या की है या हत्या की मामले को लेकर पुलिस छानबीन में जुट गयी है.

Also Read: Bihar News: बिहार में डॉक्टरों पर Black Fungus और कोरोना का बरपा कहर, जांच के लिए IMA ने बनाई कमिटी

Posted By: Avinish Kumar Mishra

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel