Darbhanga News: सिंहवाड़ा. सिमरी थाना क्षेत्र के कंसी नरकटिया गांव में चाकूबाजी की घटना में घायल युवक मो. सगीर के पुत्र मो. फहमी को गंभीर हालत में सिंहवाड़ा सीएचसी से डीएमसीएच रेफर किया गया. पंजरे में चाकू से जानलेवा हमला करने मामले में जख्मी युवक की मां बेबी खातून ने स्थानीय थाना में एफआइआर दर्ज कराया है. बताया है कि पुत्र फहमी से एक हजार रुपये गांव के इनामुल हक ने बतौर कर्ज दो माह पहले लिया था. पैसा की मांग करने व बार-बार वह इनकार कर रहा था. इसे लेकर फहमी ने पैसा नहीं देने पर पंचायत बुलाने की बात कही. इसे लेकर गत 22 नवंबर को कंसी चौक से घर लौटने के दौरान मुहल्ले में हैदर के घर के समीप पहुंचने पर वहां पहले से घात लगाकर इमामुल हक ने फहमी को घेर लिया. गाली-गलौज करते हुए कमर से चाकू निकाल गर्दन पर हमला कर दिया. गर्दन छिपाकर भागने का प्रयास किया तो इनामुल ने उसे जमीन पर पटक दिया. हत्या करने के उद्देश्य से दो बार चाकू चलाया, जो फहमी के पेट के पास बाया पजरे में लगा. चीख-पुकार की आवाज सुन ग्रामीण मो. वसीम, जगदीश सदा, महेन्द्र सदा, मो. आरीफ एकबाल व मो. मक्की वहां दौड़े. लोगों को आते देख इनामुल भाग गया. ग्रामीणों के सहयोग से उसे सिंहवाड़ा पीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां गंभीर हालत देख उसे डीएमसीएच रेफर कर दिया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. बताया जाता है कि इनामुल हक गांव में मारपीट व चाकूबाजी की घटना को पहले भी कई बार अंजाम दे चुका है. इस संबंध में सिमरी थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

