Darbhanga News: मनीगाछी. प्रखंड के पंचायतों में मेगा अभियान चलाकर पात्र लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाने का काम सोमवार से आरंभ हो गया है. बीडीओ दुनिया लाल यादव ने बताया कि तीन दिवसीय इस अभियान के तहत पात्र लाभार्थियों का आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना व मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए बीएमओ, पंचायत व प्रखंड के कार्यपालक सहायक, आवास सहायक, पंचायत रोजगार सेवक, स्वच्छता पर्यवेक्षक को लगाया गया है. इनलोगों द्वारा मोबाइल ऐप के माध्यम से भी आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है. वहीं विकास मित्र व टोला सेवकों द्वारा लोगों को मोबिलाइज करने के साथ कार्ड बनाने में सहयोग किया जा रहा है. बीडीओ ने बताया कि 22 सीएससी के मात्र 12 वीएलइ उपस्थित होने के कारण थोड़ी कठिनाई अवश्य हुई है. उन्होंने बताया कि आयुष्मान वय वंदना कार्ड 70 वर्ष या उससे अधिक उम्र के सभी वरिष्ठ नागरिकों का बनाया जा रहा है. इसके तहत पांच लाख रुपए तक का इलाज चयनित अस्पतालों में सलाना मुफ्त किया जाएगा. यह अभियान 28 मई तक चलेगा. बीडीओ ने बताया कि तीन बजे तक 598 लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाया जा चुका है.
पहले दिन 350 लाभुकों का बना आयुष्मान कार्ड
तारडीह. आयुष्मान प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना व मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत सोमवार से प्रखंड के पंचायतों में कैंप लगाकर पात्र लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाने का काम शुरू हुआ. कैंप के अलावा बीएलओ व हेल्थ वर्कर लोगों के घरों तक पहुंच पात्र लोगों का आयुष्मान कार्ड बना रहे हैं. वहीं प्रखंड मुख्यालय में आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है. कंट्रोल रूम के अनुसार पहले दिन 350 लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया. इधर आयुष्मान कार्ड बनाने में जुटे कर्मियों ने बताया कि नेटवर्क समस्या व सर्वर डाउन रहने के कारण काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. ओटीपी आने व उससे सिडिंग करने में भी परेशानी हो रही है. बीडीओ प्रीति कुमारी व हेल्थ मैनेजर दुखहरण यादव ने बताया कि पहला दिन होने के कारण कार्ड बनाने की रफ्तार धीमी रही. इसमें आने वाली समस्या का निदान करने का प्रयास किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

