Darbhanga News: बेनीपुर. प्रदेश के पूर्व मंत्री सह प्रतिपक्ष के मुख्य सचेतक एमएलसी अब्दुल बारी सिद्दीकी ने रविवार को प्रखंड मुख्यालय में 14.5 लाख की लागत से जननायक कर्पूरी ठाकुर प्रतीक्षालय सभागार के निर्माण की आधारशिला रखी. इस दौरान उन्होंने कहा कि बेनीपुर से पुराना रिश्ता रहा है. बेनीपुर में 16 योजनाओं की प्रशासनिक स्वीकृत करा विभागीय इंजीनियर को काम कराने को कहा गया है. इसमें बेनीपुर कर्पूरी ठाकुर बाबा नागार्जुन स्टेडियम के सौंदर्यीकरण, आशापुर टावर का सौंदर्यीकरण, अनुमंडल कार्यालय में जननायक कर्पूरी ठाकुर प्रतीक्षालय सभागार, पोहद्दी पंचायत के पश्चिम मुसहरी में सामुदायिक भवन. नगर परिषद के घोरखा मुसहरी में सामुदायिक भवन. नप के वार्ड छह स्थित चभच्चा पोखर पर सामुदायिक भवन, वार्ड स्थित ग्राम कोठबन्ना में मदरसा के लिए दो कमरे, अचलपुर में सामुदायिक भवन, जकौली में सामुदायिक भवन, उफरदाहा में छठियाही पोखर में घाट निर्माण, नगर परिषद के वार्ड एक पंचानाथ मुसहरी में सामुदायिक भवन, नगर परिषद वाइपास रोड में यात्री शेड निर्माण कार्य. नगर परिषद के बलहा में सामुदायिक भवन, बहेड़ा रजिस्ट्री कार्यालय में जननायक कर्पूरी ठाकुर प्रतीक्षालय सभागार का निर्माण शामिल है. कार्यक्रम की अध्यक्षता राजद प्रखंड अध्यक्ष नीलाम्बर यादव ने की. इस दौरान नगर अध्यक्ष ग्यासुद्दीन, राजद प्रदेश सचिव कमल राम विनोद झा उर्फ कमल सेठ, शारदानंद लाल दास, जिलाध्यक्ष उदय शंकर यादव, नगर परिषद के मुख्य पार्षद अकबाल, लाल बिहारी यादव, उपप्रमुख नूनू महतो, नवादा के मुखिया प्रदीप यादव, भोगेंद्र यादव आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

