Darbhanga News: दरभंगा. विश्व माहवारी स्वास्थ्य दिवस पर विद्यालयों में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान बच्चियों को माहवारी के दौरान पौष्टिक आहार का सेवन करने के लिए प्रोत्साहित किया गया. महिला व बाल विकास निगम की डीपीओ जयंती सिंह ने बताया कि माहवारी के दौरान स्वच्छता बरतने से बहुत सी बीमारियों से बचा जा सकता है. उन्होंने माहवारी के दौरान स्वच्छता का ख्याल रखने, स्वच्छ माहवारी प्रबंधन के उपयोग को अपनाने और स्वस्थ रहने की अपील की. वहीं वन स्टॉप सेंटर केंद्र प्रशासक अजमतुन निशा ने बताया कि महावारी तो लड़कियों के बड़ी होने की कुदरती प्रक्रिया है. इससे झिझकना या शर्माने की जरूरत नहीं है. बच्चियां अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखें. स्वच्छ मासिक संसाधनों का उपयोग करें. बताया कि बिहार सरकार के द्वारा स्कूलों में पढ़ने वाली सभी बालिकाओं को सीनेटरी नैपकिन राशि प्रदान की जाती है. सोशल वर्कर रंजू कुमारी ने बताया कि महिला व बाल विकास निगम के द्वारा 181 महिला हेल्पलाइन नंबर पर 28 व 29 तारीख को माहवारी से जुड़ी किसी भी समस्या के समाधान के लिए फोन कर सकते हैं. जिला हब फार इन एंपावरमेंट ऑफ वीमेन के लैंगिक विशेषज्ञ गोविंद कुमार माहवारी में साफ-सफाई कैसे रखें व संक्रमण से कैसे बचे, इसकी जानकारी दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है