10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga News: जीवन के हर क्षेत्र में तेजी के साथ आगे बढ़ रही महिलाएं

Darbhanga News:मिल्लत कॉलेज में "भारत के विकास में महिलाओं की भूमिका " विषय पर संगोष्ठी प्रधानाचार्य डॉ सिद्धार्थ शंकर सिंह की अध्यक्षता में हुई.

Darbhanga News: दरभंगा. मिल्लत कॉलेज में “भारत के विकास में महिलाओं की भूमिका ” विषय पर संगोष्ठी प्रधानाचार्य डॉ सिद्धार्थ शंकर सिंह की अध्यक्षता में हुई. उद्घाटन करते हुए कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी ने कहा कि आज महिलाएं जीवन के हर क्षेत्र में तेजी के साथ आगे बढ़ रही है. पिछले दिनों भारत और पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण संघर्ष की स्थिति में भारतीय महिला सैन्य पदाधिकारियों ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. कहा कि राज्य सरकार ने लड़कियों को 35 प्रतिशत आरक्षण, विभिन्न प्रकार का स्कॉलरशिप सहित विभिन्न योजनाओं से राशि प्रदान कर उन्हें सशक्त बनाने का कार्य की है. इस दौरान कुलपति सहित मंचासीन अतिथियों ने सेमिनार की स्मारिका का विमोचन किया.

समर्पण और ईमानदारी से काम कर अपना मुकाम बनायी महिलाएं- कुलसचिव

कुलसचिव डॉ दिव्या रानी हंसदा ने नारियों की सबलता और कर्तव्यनिष्ठता पर बल देते हुए कहा कि नारी अब अबला तथा बेचारी नहीं है. अब वह लगातार आगे बढ़ रही है. कहा कि महिलाओं ने समर्पण और ईमानदारी के साथ कार्य करके अपना मुकाम बनायी है.

महिलाओं के योगदान की सभी करते सराहना- प्रधानाचार्य

अध्यक्षता करते हुए प्रधानाचार्य डॉ सिद्धार्थ शंकर सिंह ने वैदिक काल से अबतक की सशक्त महिलाओं का जिक्र किया. कहा कि कल्पना चावला और सुनीता विलियम्स जैसी महिलाओं के योगदान की सराहना आज संपूर्ण विश्व कर रहा है. मिल्लत कालेज एलुमनाई एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ अशफाक हाशमी ने “यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते रमन्ते तत्र देवता ” का उल्लेख करते हुए देश के विकास में नारियों की सहभागिता की बात कही. इससे पूर्व कार्यक्रम का प्रारंभ दीप प्रज्वलन और मंत्रोच्चारण एवं स्वागत गान से किया गया. अतिथियों का स्वागत पाग, चादर, मोमेंटो तथा किताब आदि से किया गया. विषय प्रवर्तन डॉ सोनी शर्मा ने की. संचालन डॉ वीरेंद्र कुमार मिश्र एवं धन्यवाद ज्ञापन आयोजन सचिव डॉ शाहनवाज आलम ने किया.

ऑनलाइन व ऑफलाइन मोड में हुआ तकनीकी सत्र

तकनीकी सत्र की शुरुआत ऑनलाइन तथा ऑफलाइन मोड में की गई. इसमें ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय लंदन के प्रो.मोइन निजामी तथा यूडीएसएमएम फ्रांस के डॉ डीपी सिंह सहित कई देशों के विद्वान ऑनलाइन शामिल हुए. रिसर्च पेपर ऑन तथा ऑफलाइन मोड में पढ़ा गया. ऑफलाइन मोड में सात तकनीकी सत्र हुआ. इसमें चेयरपर्सन डॉ एमसी मिश्रा, डॉ एएस जिलानी, डॉ अब्दुर राफे, डॉ कीर्ति चौरसिया, डॉ मुन्ना शाह, डॉ सुनीता झा, प्रो. इफ्तेखार अहमद शामिल थे. ऑनलाइन मोड में चार तकनीकी सत्र हुआ. इसमें चेयरपर्सन डॉ मुदस्सिर हसन भट्ट, डॉ वीरेंद्र कुमार मिश्रा, डॉ कीर्ति चौरसिया, डॉ जमशेद आलम थे. समापन सत्र की अध्यक्षता डॉ मुस्तफा कमाल अंसारी ने की. इसमें मुख्य वक्ता डीबीकेएन कॉलेज नरहन, समस्तीपुर के प्रधानाचार्य आदित्य चंद्र झा थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel