Darbhanga News: बहेड़ी. लनामिवि की अंगीभूत इकाई बिलट महथा आदर्श महाविद्यालय बहेड़ी में पठन-पाठन की व्यवस्था सुचारू व सुदृढ़ रूप से प्रारंभ किए जाने से उत्साहित क्षेत्रवासियों ने महाविद्यालय परिवार के संग शनिवार को स्थानीय विधायक प्रो. विनय कुमार चौधरी को सम्मानित किया. विधायक को माला-पाग व चादर से सम्मानित किया. विधायक चौधरी ने क्षेत्र की जनता व सीएम नीतीश कुमार के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि यह सब आप लोगों की बदौलत ही संभव हो सका है. प्रतिनिधि के रूप में निर्वाचित होने पर एक सहयोगी दल के कार्यकर्ता ने अनमने ढंग से महाविद्यालय की व्यवस्था के रूप में जानकारी दी. इसे चुनौती के रूप में लेते हुए अंजाम तक पहुंचाया. इसके लिए मुख्यमंत्री के साथ शिक्षा मंत्री सुनील कुमार व लनामिवि के कुलपति प्रो. सुरेंद्र कुमार बधाई के पात्र हैं. विधायक ने कहा कि महाविद्यालय के स्थापना के पांच दशक बाद भी विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय की पढ़ाई शिक्षक की कमी के कारण संभव नहीं हो पा रही थी. यहां न केवल शिक्षक को पदस्थापित किया गया, बल्कि पद सृजन व स्वीकृति के साथ स्नातक स्तर तक महाविद्यालय को पठन-पाठन के मामले में सुदृढ़ किया गया है. स्नातकोत्तर स्तर की पढ़ाई हिंदी विषय से प्रारंभ की गयी है. अविलंब सभी विषयों में स्नातकोत्तर की पढ़ाई प्रारंभ कर इसे स्नातकोत्तर महाविद्यालय का दर्जा दिये जाने की मांग बिहार सरकार व कुलपति से की जायेगी. इस अवसर पर प्रधानाचार्य डॉ कुशेश्वर यादव, अशोक कुमार त्रिवेदी, सुजीत द्विवेदी, युवा जदयू जिलाध्यक्ष राम शंकर सिंह, प्रधान सहायक मनोज चौधरी, नवीन शंकर सिंह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

