Darbhanga News: दरभंगा. होमगार्ड परिसर स्थित बुडको द्वारा संचालित जलमीनार से रविवार की सुबह चार घंटे की देरी पानी का सप्लाई शुरू की गयी. तय समय पर पानी की सप्लाई नहीं शुरू होने से वार्ड 13 के लोगों की दिनचर्या बिगड़ गयी. स्नान से लेकर नित्य कार्य, खाना बनाने, कपड़ा धोने आदि तक की परेशानियों से दो-चार होना पड़ा. जलमीनार में बचे पानी की सप्लाई महज 45 मिनट तक ही हो सकी. इसकी शिकायत लोगों ने पार्षद राजीव कुमार को की. पता करने पर होमगार्ड परिसर के पंपहाउस में बिजली कनेक्शन की समस्या से पानी का सप्लाई ठप हो जाने की बात कही गई. समस्या दूर होने के बाद दिन के 10 बजे एक घंटा के लिए लोगों को पानी मिला. बता दें कि नित्य सुबह छह बजे से नौ बजे तक तथा शाम में पानी की सप्लाई की जाती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

