Darbhanga News: बेनीपुर. ठंड का मौसम आते ही अनुमंडल क्षेत्र के फुटपाथ से लकर स्थायी दुकानों तक में ठंड के कपड़ों की बिक्री शुरू हो गया है. स्थानीय एवं अन्य प्रदेश के व्यापारी गरम कपड़ा जैकेट, स्वेटर आदि की दुकानें सड़क के किनारे सजाने लगे हैं. वहीं ठंड का एहसास होते ही लोगों ने इसकी खरीदारी भी शुरू कर दी है. यूपी से गर्म कपड़े बेचने पहुंचे व्यापारी आरिफ ने बताया कि प्रतिवर्ष इस बाजार में ठंड के मौसम में जैकेट व स्वेटर की दुकान लगाते हैं. वैसे सामान्य तौर पर शीतलहर का कहर बढ़ने के बाद ही लोग स्वेटर, जैकेट की खरीदारी करते हैं, लेकिन इस बार अभी से ही जाड़े के कपड़ों की खरीदारी में लोगों की रुचि दिखने लगी है. इधर, बेनीपुर मुख्य बाजार में सड़क कनारे अत्यधिक फुटपाथी दुकान सजने के कारण जाम की समस्या धीरे-धीरे विकराल होने लगी है. नगर व स्थानीय प्रशासन इसके प्रति उदासीन बने हुए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

