6.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga News: कार की ठोकर से जख्मी युवक की इलाज के दौरान मौत, गुस्साये ग्रामीणों ने शव के साथ जाम कर दी सड़क

Darbhanga News:मब्बी थाना क्षेत्र के शीशो चौक पर रविवार को सड़क हादसे में घायल 45 वर्षीय अखिलेश ठाकुर की इलाज के दौरान देर रात मौत हो गयी.

Darbhanga News: सदर. मब्बी थाना क्षेत्र के शीशो चौक पर रविवार को सड़क हादसे में घायल 45 वर्षीय अखिलेश ठाकुर की इलाज के दौरान देर रात मौत हो गयी. इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने सोमवार की सुबह करीब 10.30 बजे शीशो चौक पर शव को बीच सड़क पर रखकर जाम कर दिया. इससे पूर्व सुबह आठ बजे ही सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दरभंगा की ओर आ रहे उस वाहन को ग्रामीणों ने पकड़ लिया. आक्रोशित ग्रामीणों ने दोषी वाहन चालक की गिरफ्तारी व पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग को लेकर प्रदर्शन शुरू कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही मब्बी थानाध्यक्ष सुशील कुमार सदल-बल पहुंचे. इसके बाद कई थानाें की पुलिस भी वहां पहुंच गयी. ग्रामीणों को समझाने की कोशिश करने लगी. इस दौरान प्रमुख उदय सहनी, मुखिया अजय कुमार ठाकुर, पूर्व मुखिया शमसे आलम खान, सरपंच अरमान खान सहित कई जनप्रतिनिधियों ने भी लोगों को शांत कराने का प्रयास किया. जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह अखिलेश पड़ोसी के दरवाजे पर खड़ा था, इसी क्रम में दरभंगा की ओर से तेज रफ्तार में आ रही एक मारुति कार (डीएल 3 सीसी-22621) ने उसे टक्कर मार दी. इसके बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया. घायल अखिलेश को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान बीती रात करीब 10 बजे उसकी मौत हो गयी. इधर ग्रामीणों ने घटनास्थल के निकट लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर सोमवार को वाहन समेत चालक को पकड़ लिया. बताया जाता है कि घटना के बाद चालक वाहन को मालिक के घर खड़ा कर वहां से निकल गया था. सोमवार को जब वह मालिक को लेकर दरभंगा की ओर लौट रहा था तभी माधोपुर में लगे सीसीटीवी की पहचान के आधार पर ग्रामीणों को जानकारी मिली और उसे दबोच लिया. पुलिस वाहन व चालक को हिरासत में ले लिया है. मामले में मृतक की पत्नी फूल कुमारी देवी के आवेदन पर कोतवाली थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें चालक डी-73, सेकंड फ्लोर, अबुल फजल एन्क्लेव-2, जामिया नगर साउथ दिल्ली निवासी अनिबुर रहमान का पुत्र इंतखाब युनूस को आरोपित किया गया है. इधर ग्रामीणों द्वारा सड़क पर शव रखकर जाम किये जाने से यातायात पूरी तरह बाधित हो गया. दोनों ओर काफी संख्या में वाहनों की कतार लग गयी. चिलचिलाती धूप में यात्रियों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. करीब दो घंटे के बाद प्रशासन की ओर से पीड़ित परिवार को सरकारी मुआवजे का आश्वासन दिया गया. इसके बाद जाम समाप्त हुआ. इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel