16.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga News: उर्दू हमारी साझा तहजीब की मधुर अभिव्यक्ति की भाषा: कौशल कुमार

Darbhanga News:डीएम कुमार ने कहा कि यह आयोजन केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि उर्दू भाषा की उस जीवंत परंपरा का उत्सव है.

Darbhanga News: दरभंगा. फरोगे-ए-उर्दू सेमिनार व मुशायरा कार्यशाला का आयोजन प्रेक्षागृह में शनिवार को हुआ. उद्घाटन डीएम कौशल कुमार, डीडीसी स्वप्निल, जिला उर्दू कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी आनंद कुमार, सीएम कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रो. मुश्ताक अहमद, मौलाना आजाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी प्रतिनिधि प्रो. फैज अहमद, डॉ मंजर सुलेमान द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया. कार्यक्रम के दौरान जिला उर्दूनामा पत्रिका का विमोचन किया गया. मौके पर डीएम कुमार ने कहा कि यह आयोजन केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि उर्दू भाषा की उस जीवंत परंपरा का उत्सव है. यह प्रेम, सौहार्द और मानवीय संवेदनाओं को शब्दों की मिठास में पिरोती है. उर्दू बिहार सरकार की द्वितीय राज्यभाषा होने के साथ-साथ हमारी साझा तहजीब की मधुर अभिव्यक्ति भी है. इस भाषा में शालीनता है. लहजे में मिठास है और भावों में अपनापन है. इसी कारण उर्दू ने सदियों से लोगों के दिलों को जोड़े रखा है. उन्होंने कहा कि इसके विकास व संरक्षण के लिए बिहार सरकार पूर्णतः प्रतिबद्ध है. जिला उर्दू भाषा कोषांग के माध्यम से प्रत्येक जिले में इस भाषा के उत्थान के लिए निरंतर वं सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं. डीएम ने कहा कि जिला ऐतिहासिक रूप से उर्दू अदब, शायरी और तहजीब का एक महत्वपूर्ण केंद्र रहा है. यहां उर्दू से प्रेम करने वालों की बड़ी संख्या है, जो इस भाषा को केवल बोलते ही नहीं, बल्कि अपने जीवन का हिस्सा मानते हैं. उन्होंने कहा कि उर्दू भाषा की मिठास, उसकी लोकप्रियता और उसकी व्यापक स्वीकार्यता को प्रसिद्ध शायर दाग देहलवी ने अत्यंत सुंदर ढंग से अभिव्यक्त करते हुए कहा कि जो उर्दू भाषा में अभिरुचि रखते हैं. वे आगे बढ़ाने का काम करें. उर्दू के विशिष्ट विद्वानों के व्याख्यान, उर्दू डेलिगेट्स का व्याख्यान, उर्दू भाषा के अन्य विद्वानों का व्याख्यान व छात्र-छात्राओं ने प्रस्तुत किया. संचालन जिला उर्दू भाषा कोषांग के उर्दू अनुवादक डॉ जसीमुद्दीन द्वारा किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel