Darbhanga News: अलीनगर. प्राथमिक विद्यालय पकड़ी में भीषण गर्मी शुरू होने के बावजूद वर्ग कक्ष में पर्याप्त पंखा नहीं है. वहीं एचएम सहित शिक्षक प्रायः मोबाइल में व्यस्त रहते हैं. भोजन में लापरवाही बरती जाती है. यह आरोप लगाते हुए इसके खिलाफ सरोज यादव व तेजू यादव के नेतृत्व में ग्रामीणों ने मंगलवार को जमकर हंगामा किया. इसकी जानकारी मिलते ही प्रभारी बीडीओ मसलेहउद्दीन, बीइओ रामकुमार ठाकुर व बलराम कुमार विद्यालय पर पहुंचे. स्थिति का जायजा लिया. आक्रोशित ग्रामीणों को उचित कार्रवाई का आश्वासन देते हुए शांत कराया. वहीं बीडीओ ने एचएम देवेंद्र सहनी की जमकर क्लास लगाते हुए एक सप्ताह के अंदर सभी कक्ष में कम से कम दो-दो पंखा व ट्यूब लाइट लगवाने का निर्देश दिया. कहा कि एक सप्ताह बाद पुनः आयेंगे तो कोई समस्या नहीं दिखनी चाहिए, अन्यथा कार्रवाई होगी. कार्यालय, वर्ग कक्ष व शौचालय की साफ-सफाई पर भी एचएम की जमकर खिंचाई की गयी. मौके पर सरपंच प्रतिनिधि सिकंदर आजम, उपप्रमुख प्रतिनिधि मो. कमाल, एमएसयू के कन्हैया कुमार झा सहित कई ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

