15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मांगों के समर्थन में संयुक्त छात्र मोर्चा ने किया प्रदर्शन

संयुक्त छात्र मोर्चा में शामिल आइसा, आरवाइए, एनएसयूआइ, एआइएसएफ, एसएफआइ, छात्र राजद आदि के नेता एवं कार्यकर्ताओं ने लनामिवि के गेट पर प्रदर्शन किया.

दरभंगा. संयुक्त छात्र मोर्चा में शामिल आइसा, आरवाइए, एनएसयूआइ, एआइएसएफ, एसएफआइ, छात्र राजद आदि के नेता एवं कार्यकर्ताओं ने लनामिवि के गेट पर प्रदर्शन किया. इससे पूर्व मिर्जापुर चौक से मो. नसरुल्ला, प्रिंस राज, ओणम सिंह, दीपक झा, प्रियंका झा, कुणाल पांडे, अखिलेश, हरिशंकर, नागमणि आदि के नेतृत्व में मार्च निकला. विश्वविद्यालय मुख्यालय के तरफ मार्च के बढ़ने पर पुलिस ने छात्रों को विवि थाना के निकट विश्वविद्यालय के मुख्य गेट पर रोक लिया. आंदोलनकारी बार- बार कुलाधिपति से वार्ता कराने के लिए दबाव बना रहे थे. छात्रों के शांत नहीं होने पर उन्हें हिरासत में ले लिया गया. छात्रों का कहना था कि विश्वविद्यालय सबसे अराजक दौर से गुजर रहा है. लंबें समय के बाद आयोजित दीक्षांत समारोह में सिर्फ एक सत्र के छात्रों को शामिल किया गया. गलत तरीके से शिक्षकों का ट्रांसफर पोस्टिंग हो रहा है. गलत तरीके से प्रभारी प्रधानाचार्य बनाया जा रहा है. आंदोलन में संदीप कुमार चौधरी, सुनील कुमार, कमरे आलम, मयंक यादव, विभूति झा, विवेक कुमार, नीतीश राणा, सोनू, अभिषेक, अभिनव अंशु, राजन कुमार वर्मा, अलोक झा, विवेक विराट, गौरव चौहान, मो. अफसार, एहसान खान, मो. जावेद,साजिद खान आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel