Darbhanga News: बेनीपुर. बेनीपुर स्थित श्यामा माई अल्ट्रासाउंड के ठीक सामने सड़क किनारे बने झोपड़ीनुमा कोचिंंग सेंटर में सोमवार की देर रात एक नियंत्रित कार घुस गयी. कार झोपड़ी को क्षतिग्रस्त करते हुए उसी में फंस गयी. गनीमत यह रही कि रात का समय था. इस कारण किसी प्रकार की जान की क्षति नहीं हई. सुबह में स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना बहेड़ा पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची, लेकिन तबतक आपसी तालमेल कर वाहन लेकर फरार हो गया. इस संबंध में पूछने पर थानाध्यक्ष हरिद्वार शर्मा ने बताया कि सूचना पर पुलिस वहां पहुंची, उससे पहले ही कोचिंग संचालक की मिलीभगत से वाहन मालिक गाड़ी लेकर फरार हो गया. इधर इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों में नगर व स्थानीय प्रशासन पर ही कई सवाल उठने लगे हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन की उदासीनता के कारण बेनीपुर मुख्य बाजार में सड़क किनारे अतिक्रमण किए जाने के कारण सड़क जाम की समस्या से लोगों को जूझना पड़ रहा है. अब तो लोग धीरे-धीरे एसएच-57 के किनारे की जमीन भी अतिक्रमण करने लगे हैं और नगर व स्थानीय प्रशासन मूकदर्शक बना है. प्रशासन की नाक तले सड़क किनारे फुटपाथ पर धड़ल्ले से झोपड़ी बनाकर या कठघरा खड़ा कर लोग कब्जा कर रहे हैं. इस संबंध में पूछने पर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी प्रथम पुष्पांकर ने कहा कि इस तरह की जानकारी नहीं थी. ऐसा किया जा रहा है तो अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

