Darbhanga News: दरभंगा. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम कौशल कुमार ने चुनाव कार्य में लापरवाही बरतने वाले दो पंचायत सचिवों को निलंबित कर दिया है. इसमें बहेड़ी प्रखंड के पंचायत सचिव पवन कुमार पासवान तथा सदर प्रखंड के पंचायत सचिव विष्णुदेव पासवान शामिल हैं. बताया जाता है कि एक नवंबर को जिला निर्वाचन पदाधिकारी के निरीक्षण के क्रम में मब्बी इंजीनियरिंग कॉलेज के निकट बने चेक पाेस्ट पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी सह पंचायत सचिव विष्णुदेव पासवान बैठे हुए पाये गये थे. वाहनों की जांच नहीं की जा रही थी, जबकि स्टैटिक निगरानी दल को आवागमन करने वाले संदिग्ध वाहनों की जांच करने का निर्देश दिया गया था. डीएम ने बिहार सरकारी सेवक नियमावली के तहत विष्णुदेव पासवान को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए इस अवधि में उनका मुख्यालय प्रखंड कार्यालय कुशेश्वरस्थान पूर्वी निर्धारित किया है. वहीं हायाघाट विस क्षेत्र के सह निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह बीडीओ ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी को प्रतिवेदित कर बताया कि पवन कुमार पासवान को बहेड़ी-हथौड़ी एसएसटी चेकपोस्ट पर प्रतिनियुक्त किया गया था. वहां से वे लगातार अनुपस्थित पाये जाते थे. बीडीओ के पत्र के आलोक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने पवन कुमार पासवान को भी निलंबित कर दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

