Darbhanga News: सिंहवाड़ा. अतरवेल-जाले पथ पर भरवाड़ा में दुर्घटना में दो बाइक सवार युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गये. पीछे से आ रही सिंहवाड़ा पुलिस ने थानाध्यक्ष बसंत कुमार के नेतृत्व में दोनों को अविलंब सिंहवाड़ा सीएससी पहुंचाया, जहां चिकित्सा अधिकारी डॉ संजय कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को डीएमसीएच रेफर कर दिया. प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डाॅ प्रेमचंद ने एक युवक सुजीत कुमार की हालत गंभीर बतायी है. बताया जाता है कि भरवाड़ा निवासी 20 वर्षीय सुजीत कुमार व सोनू कुमार ब्रह्मपुर बजरंगी चौक पर आयोजित भोजपुरी सुपर स्टार पवन सिंह की सभा में शामिल होने के बाद बाइक से घर लौट रहे थे, इसी क्रम में सनहपुर श्याम चौक से आगे बगल से अचानक टोटो से बचने के क्रम में चालक का संतुलन बिगड गया. घबराकर असंतुलित होने व तेज रफ्तार होने के कारण बाइक दूर तक सड़क पर घिसटती चली गयी. इसमें दोनों सड़क पर गिरकर लहूलुहान हो गये. पीछे से आ रही सिंहवाड़ा थाना की पुलिस ने दोनों की मदद की. इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

