Darbhanga News: सिंहवाड़ा. दरभंगा-मुजफ्फरपुर एनएच-27 पर सिमरी में कार ने बाइक में ठोकर मार दी. ठोकर से बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गये. खून से लथपथ बेहोश दोनों युवकों को कार सवार लोगों ने सिंहवाड़ा सीएचसी पहुंचाया. चिकित्सा अधिकारी डॉ संजय कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को डीएमसीएच रेफर कर दिया. जख्मियों को सिंहवाड़ा सीएचसी पहुंचाने के बाद कार सवार फरार हो गये. जख्मियों की पहचान बहादुरपुर थाना क्षेत्र के बरुआरा निवासी शिव कुमार व दुर्गानंद के रूप में की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

