Darbhanga News: सिंहवाड़ा . अतरबेल-विशनपुर पथ पर अरई नयाटोला के निकट बाइक व पिकअप की टक्कर में बाइक सवार दो युवकों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. उनकी पहचान बस्तवाड़ा माधोपुर पंचायत के लक्ष्मीपुर टोल निवासी मनोज ठाकुर के पुत्र सुमन कुमार ठाकुर (25) व उसी गांव के रवीन्द्र ठाकुर के पुत्र आशीष कुमार ठाकुर (26) के रूप में की गयी. सूचना पर पहुंची सिमरी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया. पिकअप समेत वाहन स्वामी रणधीर कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जाता है कि सुमन कुमार ठाकुर व आशीष कुमार ठाकुर एक ही बाइक पर सवार होकर बिरदीपुर स्थित पेट्रोल पंप से पेट्रोल लेने गये थे. इसी क्रम में विपरीत दिशा से आ रही अनियंत्रित पिकअप ने सामने से बाइक में टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. एक साथ दो मौत की सूचना मिलते ही दोनों परिवार में कोहराम मच गया. छठ को लेकर उत्सवी माहौल गमगीन हो गया. आशीष दीपावली व छठ मनाने के लिए एक सप्ताह पहले घर आया था. आशीष 25 वर्ष बाद बीमार पिता रवीन्द्र ठाकुर से भेंट करने व पहली बार छठ मनाने गांव आया था. आशीष रवीन्द्र ठाकुर की दूसरी पत्नी का पुत्र था. उसका जन्म मुंबई में ही हुआ था. सौतेली मां के कारण वह गांव नहीं आता था. उसे क्या पता था कि पहली बार गांव जाने के बाद वह फिर कभी मुंबई वापस नहीं पहुंच पायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

