Darbhanga News: दरभंगा. कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता शमा मोहम्मद ने कहा कि कांग्रेस ने बिहार की बहनों और बेटियों के सशक्तिकरण के लिए ऐतिहासिक पहल की है. “माई बहिन मान योजना” के तहत कांग्रेस की अगुवाई में इंडी गठबंधन की सरकार बनने पर राज्य की पात्र बहनों और बेटियों को प्रति माह ढाई हजार रुपये की आर्थिक सहायता सीधे उनके बैंक खातों में दी जाएगी. मंगलवार को वे पार्टी के बलभद्रपुर स्थित कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रही थी. कहा कि यह योजना न केवल आर्थिक राहत देगी, बल्कि बिहार की महिलाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाएगी. देश में लाड़ली योजना की शुरुआत सबसे पहले दिल्ली में शीला दीक्षित सरकार ने 2008 में की थी. इसके तहत बेटी के जन्म के समय 36 हजार और कक्षा एक से 12वीं तक पढ़ाई के लिए 25 हजार रुपये की सहायता दी जाती थी. 12वीं कक्षा पूरी करने पर खाते में एक लाख का मैच्युरिटी अमाउंट सीधे आ जाता था. कर्नाटक की कांग्रेस सरकार ने गृह लक्ष्मी योजना शुरू की, जिसके तहत हर महिला को प्रति माह दो हजार सीधे बैंक खाते में दिया जा रहा है. इसका लाभ 1.35 करोड़ महिलाओं को मिल रहा है.
बिहार को आकंठ गरीबी में डुबाकर बस सत्ता की भूख मिटाई
कहा कि जेडीयू-भाजपा की सरकारों ने बिहार को आकंठ गरीबी में डुबाकर बस अपनी सत्ता की भूख मिटाई है. सात नवंबर 2023 को प्रकाशित जातीय सर्वेक्षण रिपोर्ट के अनुसार 94.42 लाख परिवारों की मासिक आय छह हजार से कम है, यानी लगभग पांच करोड़ लोग 40 रुपये के हिसाब से प्रतिदिन पर गुजारा कर रहे हैं. 81.91 लाख परिवारों की आय 10 हजार रुपये प्रति माह से कम है. यानी लगभग 04 करोड़ लोग 67 रुपये के हिसाब से प्रतिदिन पर जीवित हैं. दूसरी ओर केंद्र की मोदी सरकार ने महंगाई की मार से आम जन-जीवन को संकट में डाल दिया है. पेट्रोल-डीजल 100 रुपये के पार कर है. गैस सिलेंडर का दाम 1000 से ऊपर है. दाल व तेल का दाम 200 रुपये से अधिक हो गया है. संवाददाता सम्मेलन में जिलाध्यक्ष दयानंद पासवान, एआइसीसी कॉर्डिनेटर बलजीत सिंह, प्रवक्ता मो.असलम, डिप्टी मेयर नाजिया हसन, मिथिलेश चौधरी, मशकूर उसमानी, रेयाज अली खां, जिला उपाध्यक्ष रामपुकार चौधरी, कन्हैया कुमार झा, रतिकांत झा आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

