सिंहवाड़ा. दरभंगा-मुजफ्फरपुर फोरलेन पर रविवार की रात दरभंगा की ओर से आ रहा ट्रक भराठी कृषि फार्म के पास पुल के रेलिंग पर चढ़ गया. इससे जोरदार आवाज हुई. आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए. लोगों ने ट्रक चालक यूपी के रामपुर निवासी राबिल व यूपी के बरेली जिला निवासी सारिक को वाहन से बाहर निकला. सूचना पर पहुंची सिमरी पुलिस ने ट्रक चालक की मदद की. ट्रक चालक राबिल ने बताया कि वह असम के गुवाहाटी से यूपी के सहारनपुर बांस लेकर जा रहा था. भराठी कृषि फार्म के पास संतुलन बिगड़ गया, जिससे ट्रक पुल की रेलिंग पर चढ़ गया. इससे ट्रक भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. इसके साथ ही मुजफ्फरपुर जाने वाले लेन में यातायात भी प्रभावित हो गया. ग्रामीणों ने बताया कि पुल के रेलिंग के पास इंडिकेटर नहीं रहने के कारण पिछले सप्ताह भी एक ट्रक रेलिंग पर चढ़ गया था. इससे पूर्व भी इस तरह की घटनाएं हुई है. सिमरी थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि रेलिंग से ट्रक को हटाने की प्रक्रिया की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है