Darbhanga News: बेनीपुर. 80 बेनीपुर विधानसभा क्षेत्र में आगामी छह नवंबर को होने वाले चुनाव को लेकर प्रचार का शोर मंगलवार की शाम थम गया. प्रचार-प्रसार समाप्त होते ही प्रत्याशी अब घर-घर पहुंच मतदाताओं को रिझाने में जुटे हैं. वही चुनाव कर्मी जयानंद उच्च विद्यालय बहेड़ा स्थित डिस्पैच सेंटर पर योगदान दिया. वहां से मतदान सामग्री प्राप्त कर बूथों की ओर लिए रवाना हो गये. निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ मनीष कुमार झा ने कहा कि 350 मतदान केन्द्रों को 37 सेक्टर में बांटकर मतदान कर्मियों को सामग्री उपलब्ध कराते हुए बूथों के लिए रवाना किया गया है. बुधवार को मतदान केंद्र पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी को इवीएम रिसीव कराया जाएगा. उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण मतदान निष्पादन के लिए सभी बूथों पर स्थायी दंडाधिकारी के साथ पर्याप्त संख्या में सशस्त्र बल की तैनाती की गयी है. उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र में पांच पिंक मतदान केंद्र बनाये गये हैं. इसमें तीन बेनीपुर, एक बहेड़ी एवं एक बिरौल प्रखंड अंतर्गत है. इन बूथों पर सभी महिला कर्मी को ही तैनात किया गया है. तीनों प्रखंड में एक-एक आदर्श मतदान केंद्र बनाये गये हैं. साथ ही 350 मतदान केंद्रों में से 140 को संवेदनशील के रूप में चिह्नित किया गया है. इन 350 बूथों पर आगामी छह नवंबर को दो लाख 99 हजार 568 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इनमें एक लाख 52 हजार 690 पुरुष तथा एक लाख 39 हजार 531 महिला मतदाता शामिल हैं. मतदान कार्य सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक चलेगा.मतदान को लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध तारडीह. आसन्न विधानसभा को लेकर छह नवंबर को होने वाले मतदान की प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी है. मंगलवार की शाम चुनाव प्रचार समाप्त हो गया. मालूम हो कि अलीनगर विधानसभा क्षेत्र के प्रखंड में 103 बूथों पर 87 हजार 689 मतदाता गुरुवार को अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इनमें पुरुष 45 हजार 863 तथा महिला 41 हजार 825 समेत थर्ड जेंडर के एक मतदाता शामिल हैं. बूथों के आसपास सुरक्षा-व्यवस्था का पुख्ता प्रबंध किये गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

