Darbhanga News: दरभंगा. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम कौशल कुमार ने कहा कि जिला के 10 विधानसभा क्षेत्र में 06 नवंबर को 3329 मतदान केंद्रों पर जिला के 28 लाख 90 हजार 605 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. वोटर लिस्ट में जिनके नाम हैं, वे सभी अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. इसके लिए इपिक के अलावा 12 अन्य दस्तावेज को मान्य किया गया है. अब तक 99 प्रतिशत वोटर स्लिप का वितरण संबंधित विधानसभा क्षेत्र में बीएलओ के माध्यम से किया जा चुका है. सभी मतदान केंद्रों पर पर्दानशी महिलाओं की पहचान के लिए महिला कर्मी तैनात की गयी हैं. किसी भी मतदाता को मोबाइल मतदान केंद्र के अंदर ले जाने की अनुमति नहीं होगी. मतदाता का मोबाइल सुरक्षित रखने के लिए सभी केंद्र पर कर्मी प्रतिनियुक्त कर दिये गये हैं.
62 जोन में बांटे गये मतदान केंद्र
सभी मतदान कर्मियों को संबंधित डिस्पैच केंद्र से मतदान केंद्र के लिए रवाना कर दिया गया है. बुधवार को भारी पुलिस बल की निगरानी में संबंधित पदाधिकारी के साथ इवीएम संबंधित मतदान केंद्र के लिए प्रस्थान किया जाएगा. स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने को लेकर सभी मतदान केंद्र को 62 जोन में विभक्त किया गया है. 359-359 सेक्टर मजिस्ट्रेट, सेक्टर पुलिस पदाधिकारी के अलावा 62-62 जोनल पदाधिकारी, 20 -20 सुपर जोनल एवं पुलिस पदाधिकारी लगाए गए हैं.
मतदान केंद्रों पर रहेगी प्रशासन की तीसरी निगाह
समाहरणालय में मीडिया को जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि सभी मतदान केंद्र को तीसरी नजर से जोड़ा गया है. इन सभी मतदान केंद्र की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए दरभंगा प्रेक्षागृह मे 30 डिस्प्ले लगाए गए हैं. सभी मतदान केंद्र पर बुनियादी सुविधा उपलब्ध करायी गयी हैं. मतदान केंद्रों को संपर्क पथ से जोड़ा गया है.समस्या के त्वरित निष्पादन को नियंत्रण कक्ष चालू
बताया कि जिला स्तर पर दरभंगा प्रेक्षागृह मे नियंत्रण कक्ष खोला गया है. इस नियंत्रण कक्ष में सभी विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग-अलग टेलीफोन नंबर जारी किए गए हैं . इस के अलावा अनुमंडल व प्रखंड स्तर पर नियंत्रण कक्ष खोला गया है. सभी नियंत्रण कक्ष पर पर्याप्त मात्रा में कर्मी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है, ताकि किसी भी मतदान केंद्र से अप्रिय समाचार मिलने पर तुरंत कार्रवाई की जा सके.80 फीसदी मतदान का लक्ष्य
बताया कि 80 प्रतिशत मतदान करने का लक्ष्य है. इसमें सभी मतदाताओं का सहयोग अपेक्षित है. मतदाताओं को जागरूक करने के लिए कई कार्यक्रम विभिन्न माध्यमों से आयोजित किए गए हैं.मतदाता निर्भीक होकर अपना मतदान: रेड्डी
एसएसपी जगरनाथ रेड्डी जला रेड्डी ने बताया कि पुलिस प्रशासन स्तर से भी नियंत्रण कक्ष खोले गए हैं. ताकि पल-पल हर गतिविधियों की जानकारी मिलती रहे. इसके अलावा सभी थाना को अलर्ट मोड में कर दिया गया है. सभी मतदान केंद्र पर पर्याप्त संख्या में जिला पुलिस बल के अलावा केंद्रीय पुलिसबलों की प्रतिनियुक्ति की गई है. इसके अलावा मिलिट्री फोर्स एवं अन्य राज्यों व अन्य जिला से पुलिस बल को मंगाया गया है. नियंत्रण कक्ष के अलावा सेक्टर पदाधिकारी जोनल एवं सुपर जोनल पदाधिकारी के साथ पुलिस वालों की प्रतिनियुक्ति की गई है. मतदाता निर्भीक होकर अपना मतदान करें. क्यूआरटी टीम भी लगातार गश्त करती रहेगी. असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रहेगी. बताया कि जिला के सीमा पर चेक पोस्ट बनाए गए हैं. वाहन जांच के क्रम में अब तक 17 लाख 35 हजार रुपए जब्त किए गए हैं. 859 लीटर शराब भी जब्त की गयी हैं. इसके अलावा 03 किलो नशीले पदार्थ जब्त किए गए हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

