Darbhanga News: जाले. रतनपुर पंचायत के कलबारा बाजार से बीते दो सितंबर की संध्या छह बजे के करीब एक ब्लू रंग की अपाची बाइक की चोरी हो गई. इस संदर्भ में बाइक स्वामी सह मलिकपुर गांव निवासी अर्जुन शर्मा के पुत्र सुजय शर्मा ने थाना की पुलिस को आवेदन देकर सूचित किया है. बताया कि वह बाइक से कलबारा बाजार घरेलू उपयोग की सामग्री खरीदने गया था. वहां सड़क के किनारे बाइक को खड़ी कर खरीदारी के बाद वापस आया तो बाइक गायब थी. बताया कि उसने अपने स्तर से काफी खोजबीन किया. नहीं मिलने पर आवेदन दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

