Darbhanga News: दरभंगा. नगर थाना क्षेत्र के राजकुमारगंज स्थित एक दुकान का शटर तोड़कर चोरों ने डेढ़ लाख रुपये की चोरी कर ली. मामले को लेकर दुकानदार राकेश कुमार की ओर से थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. राकेश का कहना है कि वह पटना जिला के राजीव नगर मोहल्ला के स्थायी निवासी है. उनकी दुकान नगर थाना क्षेत्र के राजकुमारगंज में एलआइसी कार्यालय के सामने है. 26 मई की सुबह लगभग चार बजे तीन से चार चोर दुकान का शटर उखाड़कर अंदर प्रवेश कर गये. गल्ला से डेढ़ लाख रुपये निकालकर निकल गये. उनका कहना है कि पूरी वारदात उनके दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में साफ दिख रही है. सीसीटीवी में कुछ चोर दुकान के बाहर भी खड़े नजर आ रहे हैं. इस संबंध में नगर थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

