Darbhanga News: बेनीपुर. शारदीय नवरात्र के नौंवे दिन मंगलवार को क्षेत्र के विभिन्न पूजा पंडालों में दिनभर मां भगवती की पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुओं भीड उमड़ती रही. खासकर महिला श्रद्धालुओं की भीड़ प्रत्येक जगह अधिक दिखी. वहीं नवादा स्थित सिद्धपीठ भगवती मंदिर में माता के सिंहासन की पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. मिथिला का इकलौता शक्तिपीठ होने के कारण यहां कलश स्थापन के दिन से ही श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रहती है. यहां लोग पूजा-अर्चना, कुंवारी कन्या भोजन व छागर बलि प्रदान कर भगवती की आराधना करने में जुटे रहते हैं. स्थानीय लोगों के अनुसार नवादा दुर्गा स्थान में बलि प्रदान सालों भर होती है, लेकिन नवरात्र पर कलश स्थापन से अष्टमी तक अन्य गांवों के लोग व नवमी को केवल नवादा के ग्रामीणों के द्वारा बलि प्रदान दी जाती है. नवमी तिथि को अन्य गांव के लोगों द्वारा बलि पर रोक रहता है. नवमी तिथि पर नवादा के प्रत्येक घरों से छागर बलिप्रदान करने की प्रथा सदियों से चली आ रही है. इधर सभी पूजा पंडालों में शांति व्यवस्था बहाल रखने के लिए दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल की तैनाती की गयी है. एसडीओ मनीष झा ने बताया कि नवरात्र शान्तिपूर्ण निष्पादन के लिए सभी जगहों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल को तैनात किया गया है. वहीं अनुमंडल कार्यालय में 24 घंटे कंट्रोल रूम का संचालन किया गया है. इस कंट्रोल रूम में लोग किसी भी तरह की परेशानी की जानकारी दे सकते हैं. इसका त्वरित निदान किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

