Darbhanga news: कुशेश्वरस्थान. पीएनबी चौक सतीघाट स्थित डिजिटल सेवा कॉमन सर्विस सेंटर में मंगलवार की रात चोरों ने छप्पर काटकर कीमती सामानों की चोरी कर ली. लैपटॉप, प्रिंटर, आधार कार्ड बनाने का किट, फिंगर प्रिंट मशीन समेत अन्य कीमती उपकरण चोर उठा ले गये. चोरी गए सामानों की अनुमानित कीमत करीब साढ़े तीन लाख रुपये बताई जा रही है. बुधवार सुबह स्थानीय लोगों ने दुकान का छप्पर टूटा देख, इसकी सूचना सर्विस सेंटर संचालक सह हिरणी निवासी धनंजय चौधरी को दी. सूचना पर पहुंचे संचालक जब ताला खोलकर अंदर गए, तो सारा कीमती सामान गायब पाया. घटना की सूचना थाना को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने जायजा लिया. दुकान के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की. पुलिस ने जल्द ही घटना के उद्भेदन का भरोसा दिलाया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

