Darbhanga news: दरभंगा. दरभंगा हवाई अड्डा पर बुधवार को दिल्ली रूट की स्पाइसजेट फ्लाइट रद्द हो जाने से यात्रियों का गुस्सा फूट पड़ा. निर्धारित समय पर उड़ान संचालित नहीं होने की जानकारी मिलते ही यात्रियों ने एयरलाइंस के काउंटर पर हंगामा शुरू कर दिया. काफी देर तक यात्रियों और एयरलाइंस कर्मियों के बीच तीखी नोकझोंक चलती रही. कई यात्रियों ने बताया कि एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद उन्हें उड़ान रद्द होने का पता चला. इससे समय, पैसे और योजनाओं पर असर पड़ा. यात्रियों ने किराया वापसी में देरी और स्पष्ट जानकारी नहीं देने को लेकर नाराजगी जाहिर की.
कई यात्री रिफंड को लेकर हुए आक्रोशित
कई यात्री काउंटर पर रिफंड की तत्काल व्यवस्था की मांग कर रहे थे. एयरलाइंस कर्मियों ने प्रक्रिया के अनुसार रिफंड या री-शेड्यूल करने की बात कही, जिस पर यात्रियों ने विरोध जताया. कुछ यात्रियों ने आरोप लगाया कि एयरलाइंस कर्मियों का व्यवहार सही नहीं था और वे सवालों का ठीक से जवाब नहीं दे रहे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

