16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga news: छपी खबर तो जगा प्रशासन, लहेरियासराय गुदरी में चलाया अतिक्रमणमुक्ति अभियान

Darbhanga news:लहेरियासराय गुदरी सहित अन्य इलाकों में नगर निगम प्रशासन का अतिक्रमण अभियान गुरुवार को चलाया गया.

Darbhanga news: दरभंगा. लहेरियासराय गुदरी सहित अन्य इलाकों में नगर निगम प्रशासन का अतिक्रमण अभियान गुरुवार को चलाया गया. विशेषकर लहेरियासराय गुदरी में अभियान चलाये जाने से बड़ी संख्या में लोगों ने राहत की सांस ली. हालांकि दरभंगा में गुदरी को लेकर लोग प्रशासनिक अभियान का अभी भी इंतजार में हैं. उल्लेखनीय है कि प्रदेश में नई सरकार के गठन के बाद से अचानक प्रशासन एक्शन मोड में आ गया है. लगातार अतिक्रमणकारियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. मुख्य सड़कों से लेकर ग्रामीण इलाकों में भी जोर-शोर से अतिक्रमण को खाली कराया जा रहा है. हालांकि दरभंगा गुदरी व लहेरियासराय गुदरी को ओर प्रशासन का तवज्जो नहीं था, जहां अतिक्रमण से सर्वाधिक संख्या में लोग नित्य परेशानी झेल रहे थे. शिद्दत से इसकी प्रतीक्षा कर रहे थे. प्रभात खबर के गुरुवार के अंक में दरभंगा व लहेरियासराय गुदरी के अतिक्रमण की समस्या को प्रमुखता से प्रकाशित किया गया. खबर प्रकाशन के साथ ही प्रशासन हरकत में आया. गुरुवार को निगम का गश्ती दल पुलिस बल के साथ लहेरियासराय गुदरी पहुंच गया. दल को देखते ही सड़क पर काबिज दुकानदार जहां सामना समेट भाग निकले, वहीं अन्य दुकानदार भी अतिक्रमित जमीन को खाली करने में जुट गये.

भनक लगते ही सामान समेटने लगे अतिक्रमणकारी

लहेरियासराय पुलिस व नगर निगम धावा दल के पहुंचने की भनक लगते ही गुदरी की सड़क पर पसार लगा रखे हरी सब्जी विक्रेता सामान समेट निकल गए. एलॉट दुकानों के बाहर फैले सामान को व्यवसायी आनन-फानन में हटा अतिक्रमित स्थल को स्वयं खाली करने व बढ़े छज्जे को हटाने लगे. गुदरी के अंदर जेसीबी को घुमाया गया.

स्थायी निर्माण नहीं हटाने से भेदभाव का आरोप

झोपड़ियां व स्थायी अतिक्रमण पर कार्रवाई नहीं होते देख कुछ दुकानदार नाराज दिखे. प्रशासन पर इसे नजरअंदाज करने का आरोप लगाया. इन लोगों की शिकायत थी कि अभियान जब भी शुरू होता है, अतिक्रमणकारी स्वयं समान हटा लेने का समय लेकर कार्रवाई को टाल देते हैं. अतिक्रमणमुक्त करने पहुंची टीम समय देकर अपने दायित्व की इतिश्री कर लेती है. नतीजतन पहले से अधिक स्थल को अतिक्रमण कर लिया जाता है. इस कारण लोगों को परेशानी से निजात नहीं मिल पाती है. इधर, धावादल प्रभारी अनिल झा ने बताया कि करीब दो दर्जन ठेला को हटाया गया. गुदरी में सब्जी विक्रेता खुद भाग निकले. छज्जों को तोड़ा गया है. झोपड़ियां आदि के बावत बताया कि अतिक्रमणकारियों द्वारा स्वयं हटा लेने के लिए समय मांगा गया. कल तक का समय दिया गया है.

आसपास के स्थल को भी कराया खाली

इधर, प्रशासनिक स्तर से लहेरियासराय गुदरी के अतिरिक्त पुलिस प्रशासन व नगर निगम प्रशासन ने संयुक्त रूप से अन्य क्षेत्रों में भी कार्रवाई की. चार हजार रुपये दंड भी वसूले. लहेरियासराय टावर, लोहिया चौक, रजिस्ट्री ऑफिस के समीप सड़क व फुटपाथ से फल, चाय-नाश्ता की दुकान, पान-पुरिया आदि के करीब दो दर्जन ठेलाें को हटवा अतिक्रमणमुक्त कराया.

दरभंगा गुदरी में अभियान का इंतजार बाकी

लहेरियासराय गुदरी में तो गुरुवार को अभियान चला, लेकिन इसी तरह की परेशानी झेल रहे दरभंगा गुदरी के लोगों की समस्या बरकरार ही है. यहां भी अभियान की लोग प्रतीक्षा कर रहे हैं. मुख्य बाजार होने के कारण नित्य हजारों लोग यहां आते हैं. इस गुदरी का हाल लहेरियासराय गुदरी से अलग नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel