Darbhanga News: दरभंगा. नगर थाना क्षेत्र के राम चौक महराजीपुल निवासी सुमन कुमार खंडेलवाल का 13 वर्षीय पुत्र आदित्य कुमार विगत 21 सितंबर से लापता है. मामले को लेकर उनकी ओर से थाना में आवेदन दिया गया है. उनका कहना है कि आदित्य 21 सितंबर की सुबह घर से बिना किसी को कुछ बताये निकल गया. काफी खोजबीन के बाद भी नहीं मिला. सुमन कुमार का कहना है कि इससे पहले भी उनका पुत्र एक बार घर से चला गया था. बाद में वह छपरा जिला से मिला था. विगत कुछ दिनों से वह परिवार के लोगों से बातचीत भी नहीं के बराबर करता था और चिड़चिड़ा भी हो गया था. वह कहता था कि अब हम दूसरे स्कूल में पढ़ेंगे और विगत दो माह से स्कूल भी नहीं जा रहा था. इस संबंध में थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

