Darbhanga News: अलीनगर. पहले हर व्यक्ति की औसत आय साढ़े आठ हजार थी, यह अब बढ़कर 65 हजार हो चुकी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मिथिला की धरती पर पहुंचते रहे हैं. इससे स्पष्ट हो रहा है कि उन्हें मिथिला की धरती व संस्कृति से खास लगाव है. ये बातें प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने मंगलवार को नरमा में कही. उन्होंने कहा कि वर्ष 2005 के बाद से हर तरीके से विकास की गाड़ी दौड़ रही है. क्षेत्र में आने के क्रम में देखा कि खेतों में बड़े पैमाने पर मखाना की खेती की गयी है. यह आज से पहले कभी नहीं देखी जा रही थी. यह केवल पीएम नरेंद्र मोदी के मिथिला से अगाध प्रेम के कारण संभव हुआ है. उन्होंने मिथिला के मखाना को विश्व पटल पर पहचाने बनाने के साथ व्यवसाय को बढ़ावा देने का काम किया है. मखान की खेती व व्यवसाय में मुख्य रूप से मछुआरा समाज के लोग लगे हुए हैं. इससे मछुआ समाज में आर्थिक विपन्नता दूर होने के साथ उनके परिवार में प्रसन्नता व खुशहाली आयी है. केंद्र की मोदी सरकार व बिहार की नीतीश सरकार की अगुआई में विकास तीव्र गति से हो रहा है. एनडीए के नेतृत्व में किसी खास जाति को लेकर नहीं, बल्कि सभी वर्गों को एक साथ लेकर चलने वाली सरकार है. मौके पर स्वास्थ्य मंत्री ने लोगों से 24 अप्रैल को कार्यक्रम स्थल पर दस बजे तक पहुंच जाने की अपील की. उन्होंने कहा कि दरभंगा के कार्यक्रम में अलीनगर के युवा नेतृत्वकर्ता संजय सिंह उर्फ पप्पू सिंह के नेतृत्व में खास भागीदारी देखी गयी थी. आज भी यहां के लोगों में दिख रही उत्साह व विश्वास अनोखा है. पप्पू सिंह के रूप में भाजपा व एनडीए को एक मजबूत सिपाही मिला है. वहीं जिलाध्यक्ष विनय पासवान ने कहा कि हम भी समाज के अंतिम पंक्ति के जाति समूह से आते हैं. मोदीजी के नेतृत्व में हर समाज के लोगों को बढ़ने व एक साथ मिलकर रहने का लाभ मिल रहा है. संजय सिंह पप्पू ने कहा कि यह कार्यक्रम सरकार की कम, मिथिलावासियों के लिए त्योहार के रूप में अधिक है. मोदीजी द्वारा मिथिला में लगातार विकास कार्यों की झड़ी लगायी जा रही है. मौके पर सांसद गोपालजी ठाकुर, प्रदेश उपाध्यक्ष सरोज नंदन पटेल, एमएलसी सह विधानसभा प्रभारी लाल मोहन प्रसाद, मंडल संयोजक लाल मुखिया, मुनींद्र यादव, मोहन मुखिया, सीता देवी, शिवशंकर झा, मदन साहु, संजय पासवान, प्रदेश महामंत्री मीना झा, सपना भारती, सुधा देवी, लालकांत झा, प्रकाश सहनी, गंगा प्रसाद यादव आदि मौजूद थे. मौके पर भाजपा नेता संजय सिंह पप्पू ने कहा कि अलीनगर से 25 हजार की संख्या में मोदीजी के स्वागत में जाने की तैयारी चल रही है. गाजे-बाजे के साथ काफिला निकलेगा. डेढ़ सौ की संख्या में शंखनाद करते हुए काफिला जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

