Darbhanga News: दरभंगा. महाराजाधिराज कामेश्वर सिंह की धर्मपत्नी महारानी कामसुंदरी देवी के निधन पर मंगलवार को मां श्यामा न्यास समिति की ओर से मंदिर परिसर में श्रद्धांजलि दी गयी. मौके पर न्यास समिति के अध्यक्ष प्रो. सुरेंद्र मोहन झा ने कहा कि दरभंगा राज परिवार की अंतिम महारानी कामसुंदरी देवी के निधन से पूरा देश मर्माहत है. कहा कि महारानी होते हुए भी जिस तरह से उनका संपूर्ण जीवन त्याग, सेवा और देशभक्ति का प्रेरणादायी श्रोत बना रहा, यह अनुकरणीय है. न्यास समिति के उपाध्यक्ष कमला कांत झा ने कहा कि महारानी काम सुंदरी देवी का समाज सेवा के क्षेत्र में योगदान, विशेषकर कल्याणी फाउंडेशन के माध्यम से धरोहर के संरक्षण सदैव स्मरणीय रहेगा. प्रबंधक रामनाथ झा ने कहा कि उनके निधन से मिथिला की अमूल्य विरासत के एक युग का अंत हो गया. ताराकांत झा, सुभाष मिश्र, महेंद्र झा, बाबू नारायण झा, रामलला चौधरी, रविंद्र ठाकुर, शुभम आदि ने भी शोक संवेदना व्यक्त की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

