Darbhanga News: दरभंगा. दरभंगा पहुंचने के साथ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह नगर विधायक संजय सरावगी बुधवार की शाम सीधे कल्याणी निवास पहुंचे. दरभंगा राज परिवार की अंतिम महारानी कामसुंदरी देवी को श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान शोक-संतप्त परिजनों को ढांढ़स बंधाया. कल्याणी निवास पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष सरावगी ने सर्वप्रथम वहां महारानी के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धा निवेदित की. दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हुए मौके पर उन्होंने कहा कि आधुनिक भारत में दरभंगा राज परिवार का अवदान अतुलनीय है. न केवल सिर्फ मिथिला, बल्कि देश के विभिन्न हिस्सों के साथ ही विदेशों में भी उनके विकासात्मक सोच का प्रमाण आज भी अक्षुण्ण है. शिक्षा, कला एवं संस्कृति के साथ आर्थिक उन्नति के लिए राज परिवार की दूर दृष्टि एवं चिंतनशीलता ऐतिहासिक है. संस्कृति, कला के साथ मेधा के अलावा मिथिला की देश-दुनिया में दरभंगा राज परिवार के कारण अलग पहचान है. अंतिम महारानी के रूप में कामसुंदरी देवी साहित्यक-बौद्धिक चेतना जागरण में जीवन पर्यंत लगी रही. उनका इस दुनिया से जाना एक युग का अंत कर गया. इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष सरावगी ने महारानी के परिजन रत्नेश्वर सिंह सहित अन्य लोगों से मुलाकात की. महारानी के निधन पर गहरा दु:ख प्रकट करते हुए उनके सपने को साकार करने में सहभागी रहने की बात कही. इस अवसर पर दरभंगा ग्रामीण विधायक ईश्वर मंडल भी उनके साथ थे. मौके पर भाजपा के जिला उपाध्यक्ष राजू तिवारी, पिंटू भंडारी, विशाल महासेठ सहित पार्टी के कई नेता व कार्यकर्ता भी मौजूद थे. बता दें कि रविवार की आधी रात बाद दरभंगा राज परिवार की अंतिम महरानी कामसुंदरी देवी का निधन हो गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

