Darbhanga News: दरभंगा. दरभंगा-समस्तीपुर रेल खंड पर रविवार की सुबह अमृतसर जा रही एक्सप्रेस ट्रेन के पैंटो में खराबी आ जाने के कारण पांच घंटे तक ट्रेन परिचालन ठप रहा. लंबी दूरी की आवक एवं जावक दोनों गाड़ियों के अलावा सवारी ट्रेनों का आवागमन बाधित रहा. सुबह 11.20 बजे समस्या दूर होने के पश्चात ट्रेनों का परिचालन सामान्य हो सका. इस बीच बिहार संपर्क क्रांति सहित लंबी दूरी की कई गाड़ियां घंटों खड़ी रही. लिहाजा यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी. जानकारी के अनुसार जयनगर-अमृतसर 04651 एक्सप्रेस ट्रेन दरभंगा से समस्तीपुर के लिए रवाना हुई. रामभद्रपुर स्टेशन पर सुबह 6.20 बजे इसके पैंटो में अचानक तकनीकी समस्या आ गयी. इस कारण परिचालन ठप हो गया. दरभंगा में जहां कई गाड़ियां खड़ी रही, वहीं हरनगर, जयनगर, सहरसा, रक्सौल रेल खंडों पर भी ट्रेनें रूकी रही. बताया जाता है कि समस्तीपुर से इसके बाद ओएचइ यान रामभद्रपुर पहुंचा. लगभग पांच घंटे तक कड़ी मशक्कत करने के पश्चात सुबह 11.20 बजे समस्या को ओवर हेड वायर दुरुस्त कर दूर किया गया. इसके बाद ट्रेनों का परिचालन शुरू हो सका. इस वजह से नई दिल्ली जाने वाली 12565 बिहार संपर्क क्रांति के अलावा सिकंदाबाद स्पेशल दरभंगा जंक्शन पर खड़ी रही. इसका अवसर शहीद एक्सप्रेस, पटना इंटरसिटी, जानकी एक्सप्रेस, 12566 बिहार संपर्क क्रांति, 13211 दानापुर इंटरसिटी, 13225 दानापुर इंटरसिटी, 13226 जयनगर इंटरसिटी, 13136 कोलकाता एक्सप्रेस, 15650 अंत्योदय एक्सप्रेस, 13031 हावड़ा-जयनगर धुरियान सवारी गाड़ी, 75254 समस्तीपुर सवारी ट्रेन सहित करीब डेढ़ दर्जन गाड़ियां इससे प्रभावित हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है