Darbhanga News: बेनीपुर. शारदीय नवरात्र की षष्ठी तिथि पर भगवती की कात्यायिनी स्वरूप की पूजा-अर्चना रविवार को की गयी. इस दौरान विभिन्न पूजा स्थलों से कलश शोभा यात्रा निकाली गयी. षष्ठी तिथि पर सभी जगहों पर गाजे-बाजे के साथ बेलन्योति की रस्म अदा की गयी. इस दौरान भगवती के जयकारे व घड़ीघंट की आवाज से पूरा क्षेत्र गुंजायमान होता रहा. इधर क्षेत्र के सिद्धपीठ नवादा दुर्गा स्थान में अहले सुबह से मां भगवती के सिंहासन पूजा के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उभड़ने लगी है. शिवराम दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष अमित कुमार राय सहित पंडित ताराकांत राय, त्रिलोक नाथ झा, गगनेंद्र नाथ झा आदि ने कहा कि सोमवार को सप्तमी तिथि पर बेलतोड़ी के साथ मां दुर्गा का पट खुलेगा. साथ ही रात्रि में महाअष्टमी होने पर निशा पूजा की जाएगी. पंडित गंगेंद्र नाथ ने कहा कि सोमवार को दिन के 12.36 बजे में ही अष्टमी तिथि का प्रवेश होगा. इसलिए निशा पूजा सोमवार की रात में ही होगी. वहीं महाअष्टमी का व्रत मंगलवार को होगा. मंगलवार की दोपहर 1.54 बजे के बाद नवमी का प्रवेश है. इसलिए महानवमी का व्रत बुधवार को होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

