Darbhanga News: दरभंगा. शहरी क्षेत्र के 42 दुर्गा पूजा पंडालों में बिजली विभाग सेल्फी प्वाइंट बना रहा है. माता का दर्शन करने वाले श्रद्धालु सेल्फी कट पर तस्वीर खींच इस लमहे को यादगार बना सकेंगे. इसके माध्यम से मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना के तहत घरेलू शहरी विद्युत उपभोक्ताओं को गत एक जुलाई 2025 से प्रतिमाह मिल रही मुफ्त 125 यूनिट तथा उपभोक्ताओं के संशय को दूर करने के उद्देश्य से प्रचार-प्रसार किया जाएगा. साइबर ठगी से बचाव एवं प्रधानमंत्री सूर्यघर मुक्त बिजली योजना से संबंधित जानकारी देने के लिए कैंप लगाएगी. बता दें कि इस बाबत विभाग ने अभियंताओं को निर्देश दिया था. इसकी तैयारी विभाग ने कर ली है. अधिक लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से संध्या काल में सेल्फी प्वाइंट व कैंप के आयोजन की तैयारी है. वहीं सुचारू बिजली आपूर्ति के लिए शहरी प्रमंडल अंतर्गत नियंत्रण कक्ष का भी विभाग गठन किया है. इसका नंबर 7763818777 जारी कर दिया गया है. सभी पंडालों पर विद्युत कर्मियों की भी प्रतिनियुक्ति की गई है. नियंत्रण कक्ष संचालन के लिए दो अक्तूबर तक शिफ्ट वार ड्यूटी में मानव बलों को लगाया गया है. संचालन एइ की देख-रेख में होगा. किसी भी आकास्मिक सूचना मिलने पर त्वरित कार्रवाई के लिए अपने प्रशाखा पर मोबाइल के साथ सभी जेइ को उपस्थित रहने का आदेश इइइ विकास कुमार ने दिया है. एइ, फ्यूज कॉल सेंटर व संबंधित उपकेंद्र को सूचित करने की बात कही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

